Search

डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर में इंग्लिश फ़ेस्ट का ऑनलाइन आयोजन, 13 सितंबर को घोषित होंगे परिणाम

Jamshedpur : डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर की ओर से इंटर स्कूल इंग्लिश फेस्ट ई-ऑरोरा: 2021 का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस फेस्ट का विषय नेचर-प्री एंड पोस्ट पैंडेमिक रखा गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरानुसार डीएवी गान और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस संघर्षपूर्ण समय में बच्चों को सीखने के साथ-साथ आंतरिक खुशी प्रदान करना हमारा एकमात्र उद्देश्य है. सीखने की प्रक्रिया सिर्फ किताबों द्वारा सम्पन्न नहीं की जा सकती बल्कि आपसी अनुभवों को साझा करके और सहभागिता के बल पर ही यह सम्भव है.

पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रतियोगिता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोनाल्ड डिकोस्टा (पीडीजी, रोटरी क्लब) ने विद्यालय के इस प्रयास को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समय परिवर्तनशील है और हमें वातावरण के अनुसार स्वयं को अनुकूल बनाने का प्रयास करना होगा. इसी क्रम में यह कार्यक्रम सभी के लिए लाभदायी सिद्ध होगा. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शहर के 25 विभिन्न विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मुख्य कार्यक्रमों में कक्षा पहली तथा दूसरी के लिए कविता वाचन, तीसरी तथा चौथी के लिए कहानी, पांचवीं तथा छठी के लिए पोस्टर मेकिंग, सातवीं और आठवीं के लिए साक्षात्कार, नवीं और दसवीं के लिए भाषण तथा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कक्षा पहली से छठी तक की प्रविष्टियां ऑनलाइन जमा कराई गई थीं, जबकि सातवीं से बारहवीं तक की सभी प्रतियोगिताएं लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सम्पन्न हुईं. प्रतियोगिताओं के परिणाम 13 सितंबर 2021 को ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर नूपुर पालित (रिटायर्ड असोसिएट प्रोफेसर, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज) , डॉक्टर मनीषा टीटूस (एचओडी, अग्रंेजी विभाग, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज), डॉक्टर मोनिका उप्पल (प्रिंसिपल, श्रीनाथ कॉलेज ओफ़ एडुकेशन) और डॉक्टर राजीव भूषण (एसोसिएट प्रोफ़ेसर, एनआईटी) रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp