Search

बीएड, एमएड व बीपीएड पाठ्यक्रमों में नामांकन को लेकर ऑनलाइन साक्षात्कार 15 से

Ranchi: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बीएड, एमएड तथा बीपीएड पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ (अंतिम) चक्र का ऑनलाइन साक्षात्कार 15 अक्टूबर 2025 से आयोजित किया जा रहा है. पहले चरण के साक्षात्कार के बाद जिन संस्थानों में सीटें रिक्त रह गई हैं, उन्हें भरने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.

 

कौन ले सकते हैं भाग

* वे अभ्यर्थी जो प्रथम साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं हो सके थे.
* वे जिन्हें पहले साक्षात्कार में कोई सीट आवंटित नहीं हुई थी.
* वे जिन्हें सीट तो मिली, लेकिन किसी कारणवश नामांकन नहीं ले सके.

 

संस्थान परिवर्तन के इच्छुकों के लिए अवसर

ऐसे अभ्यर्थी जो पहले चरण में किसी संस्थान में नामांकित हो चुके हैं लेकिन संस्थान बदलना चाहते हैं, वे भी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. यदि उन्हें नई सीट आवंटित होती है, तो पूर्व नामांकन स्वतः रद्द मान लिया जाएगा और नए संस्थान में नामांकन अनिवार्य होगा.

 

दस्तावेजों की अनिवार्यता

नामांकन के समय संबंधित संस्थान में सीट आवंटन के अनुरूप सभी आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. वांछित प्रमाण पत्रों के प्रारूप पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

 

पर्षद ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन एवं साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है ताकि रिक्त सीटों पर सुचारु रूप से नामांकन सुनिश्चित किया जा सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp