Search

एक दिन में सिर्फ 100 लोगों को ही लगेगा टीका, जानें कोरोना वैक्सीन पर क्या है नयी गाइडलाइन

New Delhi: कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नई ऑपरेशनल गाइडलाइन जारी किए हैं. इस नए दिशा निर्दशों में भारत में कोरोना वैक्सीन आने के बाद एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. हालांकि वैक्सीन लेने वालों की संख्या बाद में 200 तक की जा सकती है. इसे भी पढ़ें-एनिवर्सरी">https://lagatar.in/virat-shares-a-picture-on-the-anniversary-wrote-three-years-and-a-lifetime-together/9581/">एनिवर्सरी

पर विराट ने शेयर की तस्वीर, लिखा-तीन साल और जीवन भर का एक साथ

क्राउड मैनेजमेंट की सुविधा होने पर 200 लोगों को दी जा सकती है वैक्सीन

केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक एक वैक्सीनेशन साइट पर एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को वैक्सीन देने की उम्मीद है. लेकिन अगर किसी वैक्सीनेशन साइट पर पर्याप्त लॉजिस्टिक और वेटिंग रूम, ऑब्जरवेशन रूम के साथ क्राउड मैनेजमेंट की सुविधा भी है, तो एक और वैक्सीनेटर ऑफिसर जोड़कर एक दिन में 200 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा सकता है. इसे भी पढ़ें-टीवी">https://lagatar.in/anupam-became-tvs-number-one-show-learn-about-its-starcast/9562/">टीवी

का नंबर वन शो बना अनुपमां, जानें इसकी स्टारकास्ट के बारे में

जल्दी उपलब्ध हो सकती  है वैक्सीन 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक मसौदे को पेश करते हुए कहा कि “यह अनुमान लगाते हुए कि जल्द ही COVID-19 वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है, भारत सरकार देश में इसकी शुरुआत की तैयारी कर रही है ताकि उपलब्ध होने पर इसे शीघ्रता से पूरा किया जा सके. इस दिशा में कोविड-19 के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह’ (NEGVAC) का गठन एक मील का पत्थर है. भारत में COVID-19 वैक्सीन परिचय के सभी पहलुओं पर NEGVAC गाइड करता है.” इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp