Search

वित्तीय वर्ष 24-25 बजट में से अब तक सिर्फ 71% राशि खर्च, 14 दिनों में शेष राशि खर्च करना बनी चुनौती

  • वित्तीय वर्ष 24-25 बजट : 14 दिनों में 29 फीसदी राशि खर्च करना सरकार के लिए बनी चुनौती
Ranchi :  राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में से अब तक 71.49 फीसदी ही राशि खर्च की है. 31 मार्च समाप्ति में सिर्फ 14 दिन बी बचे हैं. ऐसे में सरकार के लिए शेष 29 फीसदी राशि खर्च करना चुनौती बन गयी है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का कुल बजट एक लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपए का है. इसमें से अब तक 96,252 करोड़ रुपये की ही स्वीकृति मिल पाई है. सेंट्रल स्कीम के तहत अब तक 49.55 फीसदी राशि ही खर्च हो पायी है. जबकि राज्य योजना मद की 73 फीसदी राशि खर्च की गयी है. स्टेट स्कीम के लिए 1 लाख 11 हजार 641 करोड़ रुपए का बजट है. इसमें से सिर्फ 82 हजार 599 करोड़ रुपये ही खर्च किये गये हैं

अब तक 3239 योजनाओं को मिली है स्वीकृति

अब तक विभिन्न विभागों और उनके अनुषंगी ईकाईयों की 3239 योजनाओं को स्वीकृति मिली है. जिसके तहत 96 हजार 252 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गयी है. इसमें महिला बाल विकास के लिए 16 हजार 253 करोड़ , पंचायती राज को 1336,49 करोड़, ग्रामीण कार्य को 5069 करोड़, ग्रामीण विकास को 11431 करोड़ और कृषि को 2332 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.

जानें किस विभाग-प्रभाग को अब तक कितनी राशि की मिली स्वीकृति

विभाग व प्रभाग राशि (करोड़ में)
महिला बाल विकास 16253
प्राथमिक शिक्षा 9181
माध्यमिक शिक्षा 1407
हाउसिंग 60.63
पंचायती राज 1336.49
ग्रामीण कार्य 5069.95
अल्पसंख्यक कल्याण 3171.83
जलसंसाधन 3846.54
नगर विकास 1719.33
ग्रामीण विकास 11431.84
पथ निर्माण 6358.77
पेयजल 4517.95
गृह विभाग 644.61
ऊर्जा 10812.93
भवन निर्माण 881.67
कृषि 2332.14
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp