Search

हमारे एजेंडे में सिर्फ और सिर्फ विकास हैः नीतीश कुमार

Katihar: सीएम नीतीश कुमार ने बरारी भगवती मंदिर कॉलेज में 183 योजनाओं का शिलन्यास किया. इस दौरान सीएम ने 5534 विस्थापित परिवार को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र वितरित किया. सीएम नीतीश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनके एजेंडे में सिर्फ और सिर्फ विकास है. कहा कि आगे अब और कभी ऐसा गलती नहीं होगी. लगातार वह विकास का काम किये हैं. सीएम ने कहा कि आज दिन एतिहासिक है. जहां  चार सौ पचास करोड़ योजना के शिलन्यास और उद्घाटन के साथ लग भग पांच हज़ार से अधिक विस्थापितों को जमीन का बंदोबस्ती पर्चा दिया गया, आगे भी ऐसे ही पूरे बिहार में विकास कार्य जारी रहेगा.

सीएम ने लक्ष्मीपुर पंचायत का निरीक्षण किया

इस दौरान सीएम ने बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत का निरीक्षण किया. यहां नीतीश ने रिमोट के माध्यम से एक साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी थे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश गंगा एवं कोशी के कटाव से विस्थापित परिवारों और भूमिहीन गरीब परिवारों को आवासीय भूमि का बंदोबस्ती पर्चा एवं विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों से बातचीत की. साथ ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री नवनिर्मित जिला अतिथि गृह और राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन भी रिमोट कंट्रोल से किये. नीतीश कुमार बरारी प्रखंड के बीएम कॉलेज में विस्थापितों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण भी किया. इसे भी पढ़ें - नरबली">https://lagatar.in/sabia-saba-and-shahzadi-who-were-imprisoned-for-the-crime-of-human-sacrifice-will-be-released-from-jail-after-7-years/">नरबली

के जुर्म में जेल में बंद साबिया, सबा और शहजादी 7 साल बाद निकलेंगी जेल से बाहर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp