सीट मिलने पर एयर इंडिया पर भड़के शिवराज, कहा-पूरा पैसा लेकर खराब सीट देना यात्रियों के साथ धोखा
झारखंड की जनता कांग्रेस के चाल चरित्र से पूरी तरह अवगत
झारखंड की जनता तो कांग्रेस की चाल चरित्र से पूरी तरह अवगत है. ये वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने झारखंड अलग राज्य आंदोलन की बोली लगाई. स्वर्गीय जयपाल सिंह मुंडा से लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा तक के आंदोलन को कुचलने, खरीदने का काम कांग्रेस पार्टी के इतिहास में काला अध्याय है. आजाद भारत में कांग्रेस शासन की शुरुआत ही आदिवासियों के दमन से हुआ है. खरसावां गोलीकांड आदिवासी समाज कैसे भूल सकता है. कांग्रेस सरकार ने कैसे हजारों आदिवासियों को गोलियों से भूना यह आदिवासी समाज के दिलों में दर्ज है.राष्ट्रपति को भी अपमानित किया
कांग्रेस का आदिवासी विरोध तो परवान चढ़ गया, जब एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया. कांग्रेस पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू का केवल राजनीतिक विरोध ही नहीं किया बल्कि असंसदीय,अमर्यादित,अशोभनीय शब्दों से बार-बार अपमानित भी किया. कांग्रेस पार्टी बताए कि उसने अपने वरिष्ठ नेता स्व कार्तिक उरांव जी द्वारा सदन में दोहरा लाभ संबंधित उठाए गए सवालों पर क्यों चुप्पी साध ली. सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने आदिवासी मूलवासी समाज को केवल वोट बैंक समझा. आज यह समाज कांग्रेस पार्टी से दूर जा चुका है. कांग्रेस से जनता का विश्वास उठ चुका है. अपनी वैशाखी को कांग्रेस पार्टी जनाधार मानने लगी है.भाजपा ही झारखंड की जनभावनाओं का सम्मान करती है
भाजपा ही झारखंड की जनभावनाओं का सम्मान करती है. अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में अलग राज्य का सपना साकार हुआ. आदिवासी मंत्रालय बने. भाजपा सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य का गठन किया. आज उनकी 150 वीं जयंती पर अनेक कल्याणकारी योजनाओं को मोदी सरकार धरातल पर उतार रही है. एकलव्य विद्यालय सहित जन मन योजना से आदिवासी मूलवासी समाज के सर्वांगीण विकास की योजनाएं तेजी से धरातल पर उतारी जा रही है. मोदी सरकार में आदिवासी समाज के मंत्रीगण की भागीदारी बढ़ी है. कांग्रेस पार्टी को जानना चाहिए कि समाज साफ नीयत से जुड़ता है, ख्याली पुलाव पकाने से नहीं. इसे भी पढ़ें -75">https://lagatar.in/elon-musk-lost-100-billion-in-75-days-this-is-more-than-ambanis-total-wealth/">75दिनों में 100 अरब डॉलर घट गयी एलन मस्क की संपत्ति, हर मिनट 8 करोड़ का नुकसान
Leave a Comment