: शैक्षणिक पदों में SC-ST नियुक्ति-प्रोन्नति पर रोक हटाएगी हेमंत सरकार! बीजेपी सरकार में लगी थी रोक
12 दिनों के दौरान 10 बार हुए मुठभेड़
12 दिनों तक चले इस अभियान के दौरान तीन जवान भले ही जख्मी हुए, लेकिन सुरक्षा बलों का हौसला कम नहीं हुआ. लगातार कांबिंग और जबरदस्त घेराबंदी और योजनाबद्ध तरीके से चले इस अभियान ने उक्त इलाके में नक्सलियों की कमर तोड़कर रख दी. ऐसी घेराबंदी की नक्सलियों का राशन-पानी तक रोक दिया, जंगल को सील कर 12 दिनों के भीतर अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों से 10 बार आमने-सामने भिड़ंत हुई. ताबड़तोड़ गोलियां भी चलीं. नतीजा यह हुआ कि एक लाख का इनामी एक नक्सली मुठभेड़ में मारा गया, दस लाख के इनामी सहित नौ नक्सली गिरफ्तार किए गए. भारी मात्रा में कारतूस व हथियारों की भी बरामदगी हुई. इसे भी पढ़ें - रणवीर">https://lagatar.in/tv-premiere-of-ranveer-singhs-film-83-stream-on-star-gold-from-march-20-at-8-pm/">रणवीरसिंह की फिल्म ’83’ का टीवी प्रीमियर, 20 मार्च से स्टार गोल्ड पर 8 बजे होगा स्ट्रीम
बुलबुल जंगल पर अब सुरक्षा बलों का कब्जा
बुलबुल जंगल पर अब सुरक्षा बलों का कब्जा हो गया है. नौ नक्सलियों की गिरफ्तारी से रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू का दस्ता बिखर गया है. इस दस्ते में रविंद्र के अलावा रंथू उरांव, छोटू खरवार और लाजिम अंसारी ही फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इनको भी दबोचने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें - अंडरवर्ल्ड">https://lagatar.in/ncp-leader-nawab-malik-questioned-on-alleged-links-with-underworld-malik-was-brought-to-ed-office-early-in-the-morning/">अंडरवर्ल्डसे कथित संबंधों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक से पूछताछ, सुबह-सुबह मलिक को ED कार्यालय लाया गया [wpse_comments_template]

Leave a Comment