Patna: बिहार इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर जदयू में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के आगमन की चर्चा पार्टी में उठने लगी है. हर कोई अपने तरीके से बयान दे रहा है. इसी बीच प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश के बलिया में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से निशांत कुमार की एंट्री के सवाल पर जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि राजनीति में आते हैं या नहीं, यह पूरी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निर्भर करता है. यह निर्णय उनकी मंजूरी के बिना संभव नहीं है. मंत्री ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि निशांत कुमार को बिहार के राजनीतिक परिदृष्य का ज्ञान और समझ है. जहां तक बेटे निशांत के राजनीति में आने या नहीं आने की बात है ये उस पर फैसला खुद ही लेंगे. नीतीश कुमार के दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने पर मंत्री ने कहा कि बिहार सीएम का पहले से नालंदा में कार्यक्रम तय था. इस कारण वे दिल्ली नहीं जा सके. हालांकि जदयू की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था. हालांकि, अभी तक सीएम नीतीश ने इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. लेकिन जदयू के कई नेता निशांत के राजनीतिक पदार्पण की मांग कर रहे हैं. नीतीश के बेटे अब तक राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर ही रहे हैं. बहुत कम ही अवसर में मीडिया के सामने आते हैं. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/attack-on-air-force-base-in-coxs-bazar-bangladesh-army-took-charge/">बांग्लादेश
के कॉक्स बाजार स्थित एयर फोर्स बेस पर हमला, सेना ने मोर्चा संभाला हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
नीतीश ही लेंगे बेटे निशांत का राजनीति में आने का निर्णयः जदयू

Leave a Comment