Koderma : समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों की कार्यवाही की समीक्षा की गई. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि मानव दिवस का सृजन बढ़ाना है, ताकि गांव,पंचायत के ग्रामीण रोजगार से जुड़े रहें. दीनदयाल अंत्योदय योजना के बारे में जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं का सखी समूह का गठन किया जाता है, उन्हें प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने निर्देश दिया कि महिला के साथ-साथ पुरुषों का भी समूह बनाना सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें :
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार जहां जरूरत है ऐसे प्रस्तावों को तैयार करते हुए सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करें. सड़क निर्माण से जुड़ी योजनाओं पर सभी कार्यपालक अभियंता को स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन योजना के लाभार्थियों को समय पर भुगतान का निर्देश दिया.
लंबित आवास निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें : सांसद
सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित आवास निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. जिले में संचालित जलापूर्ति योजना पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने जिले में संचालित हर घर नल योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जलापूर्ति करने का निर्देश दिया. साथ ही इससे जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. सांसद से नगर प्रशासक झुमरी तिलैया नगर परिषद्, नगर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा, डोमचांच एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जिनको ज्यादा आवश्यकता हो उन्हें ही आवास योजना का लाभ मिले. इसके अलावा अन्नपूर्णा देवी ने दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का कैंप के माध्यम से निष्पादन करने का निर्देश दिया. माननीय सांसद ने जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें और कोडरमा जिला को विकास की ओर ले जाएं.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास (योजना शहरी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम समेत कई योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई
मौके पर डीसी आदित्य रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद समेत वरीय पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Breaking : झारखंड कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर, 2000 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ