Ranchi: गर्मी बढ़ने के साथ ही पावर कट की समस्या बढ़ गई है. भीषण और उमस भरी गर्मी में लोग अनचाहे पावर कट से परेशान हो रहे हैं. गर्मी में छोटे-छोटे लोकल फॉल्ट की भी संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण कई क्षेत्रों में पावर कट की समस्या उत्पन्न हो रही है. ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ने से दो दिनों से हरमू स्थित विद्यानगर के लोग बाधित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं. इससे सोमवार सुबह और मंगलवार रात को भी करीब 10 हजार आबादी को बाधित बिजली आपूर्ति से रुबरु होना पड़ रहा है. बाधित बिजली के कारण लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं. रांची सेंट्रल डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह पांच लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर का एमसीवी गिर गया था. जिसे शिकायत दर्ज होने पर सुबह आठ बजे दुरुस्त किया गया.
इसके बाद शाम में दोबारा ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई. इसे फिर से दुरुस्त किया गया. इसी क्रम में लोड ज्यादा होने के कारण हरमू सब स्टेशन का 33 केवी लाइन का जंपर कट गया. इसके मरम्मत के कारण एक घंटे बिजली बंद की गई. इसके बाद टेलीफोन एक्सचेंज लाइन का जंपर कट गया. इसके मरम्मत के लिए लगातार दो बार बिजली काटनी पड़ी. जिसके कारण बड़ी आबादी को बाधित बिजली से रुबरु होना पड़ा और लोग गर्मी से बेहाल रहे. जंपर कटने से अपर बाजार, पुरानी रांची, बड़ा तालाब, हिंदपीढ़ी, हरमू सहित आसपास के इलाके प्रभावित रहे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड : गर्मी ने मई महीने का तोड़ा रिकॉर्ड, डाल्टेनगंज में 47.5 °C पहुंचा पारा, रांची में 40.2 °C
Leave a Reply