Search

जामताड़ा सदर अस्पताल में नेत्र व चर्म रोग की ओपीडी अगले माह

Jamtara: चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे सदर अस्पताल जामताड़ा में जल्द ही नेत्र व चर्म रोग विभाग की ओपीडी शुरू होगी. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि अस्पताल में चर्म रोग और नेत्र रोग ओपीडी का संचालन शीघ्र शुरू होगा. अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आसीता व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश ने योगदान दिया है. फिलहाल दोनों चिकित्सक अवकाश पर हैं. उम्मीद है कि जनवरी के पहले सप्ताह से ही नेत्र व चर्म रोग विभाग की ओपीडी शुरू हो जाएगी. कहा कि ओपीडी शुरू करने के लिए आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. बताया जाता है कि लंबे समय से जामताड़ा सदर अस्पताल ही नहीं, जिले के किसी सरकारी अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ व नेत्र विशेषज्ञ की पदस्थापना नहीं थी. इन चिकित्सक विशेषज्ञों के पद रिक्त थे. जिस कारण चर्म  और नेत्र रोगियों को उपचार के लिए पड़ोसी जिले के अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ता था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jmm-on-dharna-in-dahibari-for-a-year-demands-not-fulfilled/">धनबाद

: दहीबाड़ी में एक साल से झामुमो धरना पर, मांगें नहीं हुई पूरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp