India को खरीदने की कतार में केवल टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट ,अन्य कंपनियों के आवेदन खारिज
स्वास्थ्य सचिव से नहीं होगी सकारात्मक वार्ता तो ठप करेंगे काम
वहीं राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान के जूनियर डॉक्टर ने कहा कि यदि स्वास्थ्य सचिव केके सोन से बकाया एरियर की भुगतान को लेकर सकारात्मक वार्ता नहीं हुई तो रिम्स में भी सेवा बाधित करेंगे. इस दौरान रिम्स के डॉ चंद्रभूषण, डॉ विकास कुमार, डॉ अनितेश, डॉ अजित समेत अन्य चिकित्सक आंदोलन का हिस्सा है. इसे भी पढ़ें -वूमेंस">https://lagatar.in/womens-day-special-these-women-work-every-day-to-fulfill-the-dreams-of-their-children-without-a-break-regardless-of-their-sleep/34967/">वूमेंसडे स्पेशल : अपनी नींद की परवाह किए बगैर बिना थके-बिना रुके अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए हर रोज काम करती हैं ये महिलाएं
2016 से 2019 के एरियर का नहीं किया गया है भुगतान
एक माह पूर्व रिम्स में हुई शासी परिषद की बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव और रिम्स निदेशक से मुलाकात कर एरियर भुगतान करने का आग्रह किया था. गौरतलब है कि 2016 से 2019 तक एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे नाराज राज्य के 700 रेसिडेंट डॉक्टरों ने आज से अपना विरोध शुरू किया है. इसे भी पढ़ें -मनातू">https://lagatar.in/manatu-police-destroyed-poppy-crop-on-8-acres-of-land/34953/">मनातूपुलिस ने 8 एकड़ जमीन में लगी पोस्ते की फसल की नष्ट
एरियर की आस में पास हो चुके है डॉक्टर
रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि विभिन्न विभागों में काम कर चुके हाउस सर्जन का अभी तक एरियर भुगतान नहीं किया गया है. अधिकांश बैच एरियर की आस में रिम्स से पास होकर झारखंड के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पोस्टेड हो चुके हैं. कई ऐसे चिकित्सक है जो दूसरे राज्यों में अपनी सेवा दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें -एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-ats-changed-the-theory-of-the-police-filed-a-case-of-murder-in-the-case-of-mansukhs-corpse/34959/">एंटीलियाकेस : एटीएस ने पुलिस की थ्योरी बदली, मनसुख की लाश मिलने के मामले में हत्या का केस किया दर्ज

Leave a Comment