LagatarDesk : KFC और Pizza Hut को ऑपरेटर करने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया का आईपीओ आज खुल गया है. इसका सब्सक्रिप्शन 2 दिनों तक खुला रहेगा. यानी 11 नवंबर (गुरुवार) को यह बंद हो जायेगा. कंपनी का लक्ष्य 2,073 करोड़ रुपये जुटाना है. सफायर फूड्स फ्रेश इक्विटी जारी नहीं करेगी. केवल मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल के जरिये अपनी हिस्सीदारी बेचेंगे.
निवेशकों को कम से कम खरीदने होंगे 12 शेयर
कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1120-1180 रुपये तय किया है. इसके लिए कम से कम 12 शेयरों के लॉट में निवेश किया जा सकता है. यानी आपको कम से कम 13,440 रुपये इस आईपीओ को खरीदने के लिए लगाने होंगे. छोटे निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े : ऑल टाइम हाई पर पहुंची बिटकॉइन, Shiba Inu 5 फीसदी उछला, मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के पार
क्यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्ट और सफायर शेयरों की करेंगे बिक्री
आपको बता दें कि शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 22 नवंबर को होगी. इसके तहत प्रमोटर और मौजूदा शेयर होल्डर्स के करीब 1.75 करोड़ इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत रखा गया है. इसके प्रमोटर क्यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्ट 8.50 लाख और सफायर फूड्स मॉरीशस 55.69 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे.
इसे भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हिंसा : FSL रिपोर्ट सामने आयी, आशीष मिश्रा, अंकित दास के गन से की गयी थी फायरिंग
सफायर फूड्स KFC और Pizza Hut को करती है ऑपरेट
सफायर फूड्स मॉरीशस की कंपनी में करीब 46.53 फीसदी हिस्सेदारी है. 31 मार्च 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, सफायर फूड्स द्वारा भारत और मालदीव्स में 204 KFC रेस्टोंरेट तथा भारत, श्रीलंका, मालदीव्स में 231 Pizza Hut रेस्टोरेंट को ऑपरेट करती है.
इसे भी पढ़े : जेल से बाहर आने के बाद पहली बार साथ दिखे शिल्पा और राज , मां चामुंडा देवी के किये दर्शन