Search

नेटिव जतरा में ओपन लाइव नागपुरी वेस्टर्न बैंड शो, उमड़ी भीड़

Ranchi : बहुबाजार स्थित संत पॉल्स स्कूल मैदान में दूसरे दिन नेटिव जतरा में भारी भीड़ उमड़ी. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदिवासी समाज के लोगों को इस साल का जेआईपीएफ अवार्ड से सम्मानित किया गया. आयोजन झारखंड इंडीजिनियस पीपुल्स फोरम, आदिवासी लाइव्स, सिकरिट ने संयुक्त रूप से किया. सम्मानित होने वालों में साहित्य के क्षेत्र में सुंदर मनोज हेम्ब्रम, भाषा संरक्षण को लेकर हिरामन कोरवा, संगीत को लेकर बंधन नगेशिया और सामाजिक कार्य को लेकर मेरी निशा हांसदा को सम्मानित किया गया.

शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

इसके बाद शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लाइव बैंड के द्वारा नागपुरी व वेस्टर्न गीतों पर गीत-संगीत प्रस्तुत किये गये. इसी क्रम में ट्राइब ट्री के सुमंगल नाग के द्वारा ट्राइबल फैशन शो का आयोजन किया गया. इसके अलावा जतरा में 70 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें पारंपरिक व्यंजनों से लेकर पारंपरिक परिधानों व अन्य सजावटी सामग्री की बिक्री की गई. जतरा को लेकर शाम में खूब लोगों की भीड़ हुई. बारिश के बाद भी लोगों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में वक्ता के रूप में लक्ष्मीनारायण मुंडा, दयामनी बरला, जेवियर कुजूर सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर दीपक बाड़ा, जेरोम जेराल्ड कुजूर, प्रोफेसर अरुण तिग्गा, राकेश रोशन किड़ों सहित अन्य लोग काफी संख्या में मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-program-at-sahibganj-college-on-world-tribal-day-mla-lobin-hembram-attended/">साहिबगंज

: विश्व आदिवासी दिवस पर साहिबगंज कॉलेज में कार्यक्रम, विधायक लोबिन हेम्ब्रम हुए शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp