Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (2025-26) के लिए तृतीय चरण की ओपन राउंड नामांकन प्रक्रिया की घोषणा की है. यह प्रवेश प्रक्रिया विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने सीयूईटी (CUET) परीक्षा नहीं दी है. इन विद्यार्थियों को स्नातक के अंकों के आधार पर सीधे एडमिशन मिलेगा.
सीयूजे के नामांकन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो जीपी सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत कुल 157 सीटों पर नामांकन होगा जिसमें एससी (SC) के लिए 29, एसटी (ST) के लिए 08, ओबीसी (OBC) के लिए 48, ईडब्ल्यूएस (EWS) और यूआर (UR) के लिए 51 सीटें आरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने सीयूईटी परीक्षा नहीं दी क्योंकि अब उन्हें सीयूजे में डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा.
प्रो सिंह ने सीटों के विवरण को साझा करते हुए कहा कि वाणिज्य में 36, लोक प्रशासन में 29, सांख्यिकी में 15, अंग्रेजी में 14, नाट्य कला में 14, वोकल म्यूजिक में 14, राजनीतिक विज्ञान सह अंतरराष्ट्रीय संबंध में 11, भूविज्ञान में 7, तिब्बती भाषा में 7 और रसायन शास्त्र में 6 सीटें उपलब्ध हैं.
पंजीकरण प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होकर 5 सितम्बर 2025 तक चलेगी. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और काउंसलिंग प्रक्रिया 10 सितम्बर 2025 से प्रारंभ होगी और सीट आवंटन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 होगी.
पंजीकरण शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए ₹800
एससी/एसटी के लिए ₹400
दिव्यांग (PWD) एवं महिला उम्मीदवारों के लिए ₹200
अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सभी योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं और उन्होंने स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया कि ओपन राउंड नामांकन प्रक्रिया के तहत कोई अतिरिक्त (Supernumerary) सीटें नहीं होंगी.
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuj.ac.in पर विजिट कर सकते हैं या हेल्पलाइन 9304953735 पर संपर्क कर सकते हैं.
Leave a Comment