Ranchi : राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन के आसपास फुटपाथ वेंडरों द्वारा खुलेआम देसी शराब की बिक्री और अतिक्रमण का मामला सामने आया है. यह पूरा इलाका चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
जानकारी के अनुसार, रांची नगर निगम की टीम ने आज रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष ड्राइव चलाया, लेकिन इस दौरान फुटपाथ वेंडरों ने भारी विरोध किया और गाड़ी से उतारे जा रहे सामान को जबरन कब्जे में ले लिया.
नगर निगम अधिकारियों ने आरोप लगाया कि ड्राइव के दौरान चुटिया ट्रैफिक थाना के एसआई राजू की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला, जिसके कारण निगम कर्मियों को कार्रवाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास न केवल फुटपाथ पूरी तरह से कब्जा लिए गए हैं, बल्कि कुछ वेंडर खुलेआम देशी शराब की बिक्री भी कर रहे हैं. आम लोग सड़क पर चलने को मजबूर हैं और किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
निगम कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद कुछ वेंडरों से देसी शराब की बोतलें जब्त कीं, लेकिन पुलिस सहयोग की कमी के कारण स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित नहीं किया जा सका. लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन और पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करते, तो यह क्षेत्र अतिक्रमण और अवैध शराब बिक्री का अड्डा बन जाएगा.
Leave a Comment