- मॉडल स्कूल और सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलना मुख्य लक्ष्य : अजय नाथ शाहदेव
- अजय नाथ शाहदेव ने संवाद कार्यक्रम के जरिये हटिया विस क्षेत्र में दिखाई ताकत
- संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दिनभर जुटे रहे लोग
- हटिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेंगे
- सरकारी विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने की पूरी कोशिश की जाएगी
Ranchi : कांग्रेस पार्टी के हटिया विधानसभा स्तरीय संवाद कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अजय नाथ शाहदेव ने अपनी ताकत दिखायी. संवाद कार्यक्रम में अजय शाहदेव ने हटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताओं को लोगों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर हर अमीर और गरीब का समान अधिकार है. अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो हटिया विधानसभा में सभी सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित करना उनका लक्ष्य है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वे सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संगीत, खेल जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायेंगे, ताकि यहां रहनेवाले गरीब परिवार के बच्चे भी राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें. युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए उद्योग-धंधे स्थापित कराना भी उनकी प्राथमिकता सूची में है. हटिया क्षेत्र के लोगों के लिए हटिया में ही रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हटिया क्षेत्र की जनता इलाज के लिए रांची के सदर अस्पताल या रिम्स पर निर्भर है. क्षेत्र में एक भी अस्पताल नहीं है और यहां के जनप्रतिनिधि को इसकी कोई चिंता ही नहीं है. हटिया क्षेत्र में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलवाना उनका लक्ष्य है, ताकि लोगों को समय से बेहतर इलाज मिल सके.
भाजपा को झारखंड में पैर पसारने नहीं देना है: प्रदीप बलमुचू
हटिया विधानसभा स्तरीय संवाद कार्यक्रम में पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने राज्य की हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनवायी. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना, कृषि ऋण माफी, अबुआ आवास योजना, बिजली बिल माफी का जिक्र करते हुए कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो फ्री में गैस सिलेंडर दिया, फिर उसका दाम बढ़ा दिया. लेकिन झारखंड की हेमंत सरकार बचपन से बुढ़ापा तक जनता की फिक्र कर रही है.
हटिया विधायक व्यापारी हैं, भाजपा को झारखंड से खदेड़ना है : बंधु तिर्की
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हटिया विधानसभा सीट से हर हाल में अजय नाथ शाहदेव को विजयी बनाना है. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से अजय नाथ शाहदेव को समर्थन करने की अपील की. कहा कि हम सभी को अजय नाथ शाहदेव को समर्थन करना है. क्योंकि भाजपा के वर्तमान विधायक को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना ही नहीं है. भाजपा विधायक मुख्य रूप से व्यापारी हैं. भाजपा को अप्रासंगिक बताते हुए तिर्की ने कहा कि भाजपा को झारखंड से खदेड़ना सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है. अपनी खुली आंखों से सभी घटनाक्रम देख रही झारखंड की आम जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देगी.
हटिया से अजय को जिताएं : गीताश्री उरांव
संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की संपत्ति अडानी-अंबानी के हाथों में सौंप दी है. केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण ही देशभर में कोरोना फैला. कोराना में बाहर फंसे मजदूरों को हेमंत सोरेन की सरकार ने विमान से लाने का काम किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर सरना धर्म कोड को लटकाने का आरोप लगाया. कहा कि हटिया में अजय नाथ शाहदेव को जिताएं. कहा कि हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है. संवाद कार्यक्रम का संचालन रातू प्रखंड अध्यक्ष कुशल उरांव, नगड़ी प्रखंड अध्यक्ष सहाबिर लोहरा और रातू मंडल अध्यक्ष अतुल राज ठाकुर ने किया.
संवाद कार्यक्रम में इन नेताओं की भी रही भागीदारी
संवाद कार्यक्रम में अमर उरांव, मेरी तिर्की, नीतू देवी, उषा देवी, शकुंतला देवी, लाल पृथ्वीनाथ शाहदेव, लाल रमेश नाथ शाहदेव, कुमार अतुल राज, कमल ठाकुर, गौतम उपाध्याय, दीपक ओझा, मेरी भगत, हुसे उरांव, रेणु तिर्की, लक्ष्मी नारायण भगत, सुखदेव उरांव, सबिता कुजूर, निरंजन कुमार, सुरेश गोप, अजीत उरांव, निकोलस एक्का, सुष्मिता तिर्की, अख्तर अंसारी, जसीम अंसारी, संजय साहू, हेमंत गाड़ी, सुदामा गोप, राजेश कुजूर, सोमा उरांव, रायमुनी किस्पोट्टा, अर्चना देवी, अकबर अली, गुलाम गौस अरशद, आशीष लकड़ा, विजय कच्छप, अभिराज, सुनील, अरविंद बाखला, रोशन तिर्की, शकील अंसारी, संतोष कुमार, मंजूर अंसारी, हकीम अंसारी, कर्मा लिंडा, विनीता तिर्की, मेनका गाड़ी, शैली, सरवरी, सुषमा, जतरी देवी, अजमुल हक, मोनाजिर हसन, राशिद अली, एनामुल अंसारी, सद्दाम अंसारी, रवि मुंडा, मनोज नायक सहित हजारों की संख्या में हटिया विधानसभा वासी उपस्थित थे.