Medininagar (Palamu) : मंगलवार को मेदिनीनगर नगरनिगम क्षेत्र के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम गुरहा वार्ड 34 में सैनिक कैंटीन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदस्य माटी कला बोर्ड झारखंड सरकार सह संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव के द्वारा किया गया. उद्घाटन के बाद उन्होंने कैंटीन के संचालक को विशेष शुभकामनाएं और दुकान की उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना की. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/under-community-policing-in-garhwa-200-patients-were-treated-medicines-were-also-given-by-setting-up-a-camp/">गढ़वा
में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कैम्प लगाकर 200 मरीजों का इलाज,दवा भी दी गयी अपने सम्बोधन में अविनाश देव ने कहा कि एक बेहतर कांसेप्ट के साथ आम लोगों के लिऐ झारखंड में दूसरा सैनिक कैंटीन खुलना आम जनता के हित में है. सभी आवश्यक वस्तुएं सस्ते दामों में उपलब्ध होने से आम नागरिकों को काफी सहूलियत होगी. वे शहर जाने से बचेंगे और अपने कीमती समय को दूसरे कार्य में लगाएंगे. यह एक सुखद संजोग है कि एक सैनिक देश सेवा करने के बाद महंगाई के इस दौर में आम जनता के हित में उसके लिए सस्ते कीमतों पर सार्वजनिक वस्तुएं उपलब्ध करवा रहे हैं. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rajgnars-youth-dies-after-being-hit-by-bus-on-overbridge/">चाईबासा
: ओवरब्रिज पर बस के धक्के से राजगनर के युवक की मौत यह देश हित में एक बेहतर प्रयास है. साथ ही श्री देव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सभी छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए आपके हर एक सुख दुख में मैं सदैव उपलब्ध हूं.इस मौके पर शिव प्रसाद चौधरी, नंदकिशोर गुप्ता ,महेंद्र नाथ बैठा , श्याम बिहारी प्रसाद विजय कुमार पांडे हरिशंकर सिंह ,राजीव रंजन प्रसाद राम लाल चंद्रवंशी, दशरथ विश्वकर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
ग्रामीण क्षेत्र में सैनिक कैंटीन का खुलना जनहित में अच्छा प्रयास : अविनाश देव

Leave a Comment