Latehar/Ranchi : लातेहार जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. रविवार देर रात एक सटीक इनपुट के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया. इस अभियान के दौरान 10 लाख का इनामी कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में एडीपीओ महुआटांड़, थाना प्रभारी महुआटांड़, थाना बारेसांड और सेट की टीम ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया. महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच जंगल में जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पांच लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव मौके पर ही मारा गया. मुठभेड़ के दौरान भागने की कोशिश कर रहे 10 लाख इनामी कुंदन खेरवार को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, सीआरपीएफ और सैट की टीम मौके पर बैकअप देने पहुंची और पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें एक हथियार भी बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें : JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-cid-files-chargesheet-against-two-accused/">JSSC-CGL
पेपर लीक : दो आरोपियों के खिलाफ CID ने चार्जशीट दाखिल की मनीष यादव : कई बड़े नक्सली हमलों का आरोपी मारा गया नक्सली मनीष यादव लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, बिहार के गया और औरंगाबाद में 50 से अधिक नक्सली हमलों का आरोपी था. वह बिहार के इलाकों में सक्रिय था और बाद में बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादियों के दस्ते का सदस्य बन गया था. मनीष यादव कई कुख्यात नक्सली वारदातों में शामिल रहा है, जिनमें कटिया मुठभेड़ भी शामिल है. इस चर्चित मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 13 जवान शहीद हुए थे और एक जवान के पेट में बम प्लांट किया गया था. मनीष यादव इस घटना का भी आरोपी था. इसके बाद पोलपोल नक्सल हमले में गढ़वा में छह जवान शहीद हुए थे. मनीष यादव इस घटना का भी मुख्य आरोपी था. इसे भी पढ़ें : पप्पू">https://lagatar.in/after-the-death-of-pappu-lohra-lovelesh-ganjhu-can-take-over-the-command-of-jjmp/">पप्पू
लोहरा के मारे जाने के बाद लवलेश गंझू संभाल सकते हैं JJMP की कमान बीते पांच साल में इस साल मारे गए सबसे अधिक नक्सली झारखंड में पिछले पांच सालों की तुलना में इस साल (2025) मई महीने तक सबसे अधिक नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, 2020 में 18, 2021 में 8, 2022 में 12, 2023 में 14, 2024 में 11 और 2025 (मई तक) 18 नक्सली मारे जा चुके हैं. हालांकि, इस पांच साल की अवधि के दौरान 20 जवान भी शहीद हुए हैं. इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप">https://lagatar.in/politics-heated-up-due-to-tej-prataps-love-story-lalu-tejaswi-rohini-all-stayed-away/">तेजप्रताप
की प्रेम कहानी से गरमाई सियासत, लालू-तेजस्वी-रोहिणी सबने किया किनारा नक्सली या तो सरेंडर करें, नहीं तो इसी तरह मारे जाएंगे : आईजी पलामू आईजी सुनील भास्कर ने लातेहार एसपी और उनकी पूरी टीम को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी है. आईजी ने कहा है कि यह सफलता सटीक सूचना और लगातार निगरानी का परिणाम है. उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरेंडर करें नहीं तो इसी तरह मारे जायेंगे. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/two-new-corona-patients-found-in-patna-health-department-on-alert/">पटना
में कोरोना के दो नए मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सटीक इनपुट पर रात के अंधेरे में ऑपरेशन, 19 जवानों का हत्यारोपी नक्सली मनीष यादव ढेर
