Search

बोकारो सदर अस्पताल में एक महीने में डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं का ऑपरेशन

Bokaro: बोकारो सदर अस्पताल में एक महीने में डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. यह अस्पताल के चिकित्सकों के लिए बड़ी कामयाबी है.

अस्पताल की व्यवस्था बेहतर है

बता दें कि लंबे समय के बाद सदर अस्पताल में इतनी संख्या में ऑपरेशन किए गए. सभी महिलाओं की सफल डिलीवरी कराने में चिकित्सकों को कामयाबी मिली. चिकित्सकों की मानें तो आमलोगों का भरोसा सरकारी अस्पतालों से उठता जा रहा था. अब ऐसी स्थिति नहीं है. हालात बदल रहे हैं. अस्पताल की व्यवस्था बेहतर है. चिकित्सक भी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसका फायदा मरीजों को मिल रहा है. इसे भी पढ़ें-  25">https://lagatar.in/search-operation-underway-since-night-after-25-lakh-prize-naxalites-were-reported-to-have-come-to-guwa-area-with-armed-squad-of-mochu/">25

लाख के इनामी नक्सली मोछू के हथियारबंद दस्ता के साथ गुवा क्षेत्र में आने की सूचना के बाद रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन
इतने सफल ऑपरेशन से मरीजों के साथ ही चिकित्सक भी उत्साहित हैं. लोग भी बड़ी संख्या में सदर अस्पताल आने लगे हैं. उनका भरोसा सदर अस्पताल पर बढ़ रहा है. कहा कि एक महीने के भीतर स्वास्थ्य विभाग ने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है. सदर अस्पताल में हर तरह की सुविधा है. इसलिए मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. यह सब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सार्थक प्रयास और सकरात्मक सोच का परिणाम है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/rameshwar-gupta-who-retired-from-tata-motors-is-harassed-by-his-sons-has-been-visiting-dc-ssp-office-for-six-years-for-justice/">टाटा

मोटर्स से रिटायर रामेश्वर गुप्ता अपने बेटों से ही हैं प्रताड़ित, न्याय के लिए छह साल से लगा रहे डीसी-एसएसपी ऑफिस के चक्कर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp