Ranchi: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाय. इसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए. कहा कि इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जाय. वहीं नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का संचालन यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाय.
जरूरतमंदों को भी इस योजना से जोड़ें
मंत्री चमरा लिंडा ने विगत वर्षों में वितरित किए गए स्वरोजगार ऋण से संबंधित कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में इसमें तेज गति से लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. उन्होंने योजना से लाभान्वित लाभुकों की सफलता की कहानी से प्रेरणा लेते हुए अन्य जरूरतमंदों को भी इस योजना से जोड़ने का निदेश दिया. साथ ही जिला द्वारा वितरित ऋण के विरुद्ध ससमय ऋण का वितरण किया जा रहा है या नहीं, इससे संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया. कल्याण मंत्री ने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत ऋण वितरण एवं ऋण वसूली से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.
वाहन के लिए उपलब्ध कराया जाए ऋण
चमरा लिंडा ने अधिकारियों को निदेश दिया कि जो लाभुक व्यवसाय करने के लिए बड़े वाहन ले रहे हों उन्हें ही वाहन ऋण उपलब्ध कराया जाए क्यूंकि अक्सर ऐसा देखा जा रहा है बड़ी संख्या में वाहन ऋण योजना के लाभुक बड़े वाहन ले रहे हैं जो व्यवसाय से संबंधित नहीं होते हैं. ऐसी स्थिति पर रोक लगाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि जो वाहन व्यवसाय से संबंधित हो, वहीं वाहन उपलब्ध कराया जाय. अगर इससे संबंधित संकल्प में संशोधन की आवश्यकता हो तो यथाशीघ्र संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण करें.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3