Search

Operation Sidoor Update : भारत-पाक सीमा पर भारी गोलीबारी

Lagatar Desk 6-7 मई की रात भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक के बार भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से जबरदस्त गोलीबारी की गई. जिसके बाद भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारी गोलीबारी की गई. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दोनों तरफ से भारी गोलीबारी की जा रही है. पुंछ, रजौरी समेत कई इलाकों में दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.  इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत व पाकिस्तान से बात करके संयम बरतने की सलाह दी है.  उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद 6-7 मई की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया. 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस पूरी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया था. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ऑपरेशन की मोनिटरिंग कर रहें थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/IMG_5972-205x300.jpeg"

alt="" width="205" height="300" /> जानकारी के मुताबिक जिन 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह किया गया है, उनमें मुजफ्फराबाद के कोटली स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो ठिकाने हैं. इसी इलाके में लश्कर के ठिकानों को भी तबाह किया गया. ऑपरेशन में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवान शामिल थे. air-strike.jpeg.webp बता दें कि घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद से ही तीनों सेनाओं ने आंतकियों पर हमले की तैयारी में लगी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6-7 मई की रात को भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. जिसमें आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया.

रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है, जो पहलगाम आतंकी हमले का सटीक और संयमित जवाब है, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई थी.  पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी बुनियादी ढांचे स्थलों पर लक्षित हमले किए गए, जिसमें सीमा पार आतंकी योजना की जड़ों को निशाना बनाया गया. महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जो भारत के सुनियोजित और गैर-उग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है.  यह ऑपरेशन अनावश्यक उकसावे से बचते हुए अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है. ऑपरेशन पर विस्तृत जानकारी आज बाद में दी जाएगी.
Follow us on WhatsApp