Search

ऑपरेशन सिंदूर :  वायुसेना प्रमुख ने कहा, हमने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराये, एस-400 को बताया गेम-चेंजर

 Bengaluru : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल करार देते हुए पाकिस्तान को हुए नुकसान की तस्वीरें दिखाई, उन्होंने हमले को पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि हमने  बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचाया.यहां कोई अवशेष नहीं बचा है.

 

 

 

आस-पास की इमारतें पूरी तरह सुरक्षित हैं.एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमारे पास न केवल उपग्रह चित्र थे, बल्कि स्थानीय मीडिया से भी तस्वीरें थीं, जिनके माध्यम से हम अंदर की तस्वीरें प्राप्त कर सके. 

 

 

 मुरीदके-लश्कर मुख्यालय पर हमले के पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि यह उनके सीनियर अधिकारियों का आवासीय क्षेत्र है. यहा उनका कार्यालय भवन था, जहां वे बैठकें करते थे. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा,  हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने शानदार काम किया है. एस-400 प्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि यह गेम-चेंजर रही है.

 

एस-400 के कारण वे अपने विमान और लंबी दूरी के ग्लाइड बम किसी का भी उपयोग नहीं कर पाये हैं. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा,  कम से कम पांच(पाकिस्तानी) लड़ाकू विमानों के मार गिराये जाने की पुष्टि हुई है, इसेक साथ ही एक बड़ा विमान, एक ELINT विमान या AEW&C विमान  लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया था 

 

 

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डे पर एक F-16 का हैंगर है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत किये गये हमले में  हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया है. मुझे यकीन है कि अंदर कुछ विमान थे जो क्षतिग्रस्त हो गये हैं।  यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार करने वाला हमला था,  जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं.

 

 

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि यह एक हाई-टेक युद्ध था.  80 से 90 घंटों के युद्ध में, हम इतना नुकसान पहुंचाने में सक्षम थे कि उन्हें साफ़ पता चल गया था कि अगर वे इसे जारी रखेंगे, तो उन्हें इसकी और भी ज़्यादा क़ीमत चुकानी पड़ेगी.  इसलिए वे आगे आये और हमारे डीजीएमओ को संदेश भेजा कि वे बात करना चाहते हैं. हमारी तरफ़ से इसे स्वीकार कर लिया गया और सीज फायर हुआ. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp