Search

ऑपरेशन सिंदूर : बिहार के नेताओं ने की सराहना, तेजस्वी बोले-हिंदुस्तान जिंदाबाद

LagatarDesk :  ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला कर अपने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद सभी भारतीय सेना की सराहना कर रहे हैं. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी सेना की इस कार्रवाई की सराहना की है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि जय हिंद. जय हिंद की सेना. https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1919869160848261199

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि जय हिंद. जय भारत. न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे. हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है. एक अन्य पोस्ट में तेजस्वी ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे. भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है.

आगे लिखा कि हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है. हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है, तो फिर हम सहते नहीं. आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है. आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी, भारतीय सेना और सरकार के साथ है. हिंदुस्तान जिंदाबाद. भारतीय सेना जिंदाबाद. जय हिंद. https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1919929516383744331

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट कर ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में भारत माता की जय लिखा. दूसरे पोस्ट में वीडियो जारी कर लिखा कि भारतीय सेना हमारी जान है, हमारी शान है. वंदे मातरम. एक अन्य पोस्ट में लिखा कि चुन-चुन कर मारा, घुस-घुस कर मारा. ये नया भारत है. https://twitter.com/samrat4bjp/status/1919958539214164068

https://twitter.com/samrat4bjp/status/1919908697033318558

डिप्टी सीएम विजय कुमार चौधरी ने लिखा कि जब पहलगाम हमला हुआ, उसी दिन तय हो गया था कि अब पाकिस्तान के आतंकवादियों को छोड़ा नहीं जायेगा. आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में छिपे नौ आतंकियों के ठिकानों पर करारा प्रहार किया गया है. यह है 56 इंच के सीने का जवाब. जय भारत. जय हिंद. https://twitter.com/VijayKrSinhaBih/status/1919862693281828942

केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एयर स्ट्राइक के बाद एक्स पर लिखा कि सत्यमेव जयते! जय हिंद की सेना. https://twitter.com/iChiragPaswan/status/1919868436995281381

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को धार्मिक पहचान के आधार पर 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. आतंकियों ने हमले के दौरान चुनौतीपूर्ण लहजे में कहा था कि जाकर मोदी को बता देना. इस नृशंस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सटीक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के कुल नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.  इसमें तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनभर से अधिक घायल बताये जा रहे हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp