#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/WpXah47pwb">pic.twitter.com/WpXah47pwb
दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO(सीमा सड़क संगठन) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था। `जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे`...हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने… pic.twitter.com/WpXah47pwb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May">https://twitter.com/AHindinews/status/1920080272437219678?ref_src=twsrc%5Etfw">May
7, 2025
कहा कि भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की. हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें सही समय पर सटीकता के साथ ध्वस्त कर दिया. राजनाथ सिंह आज बुधवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 50 बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. रक्षा मंत्री ने कहा, हमारे सशस्त्र बलों ने यह सुनिश्चित करने में भी संवेदनशीलता दिखाई कि नागरिक आबादी को बिल्कुल भी नुकसान न पहुंचे. राजनाथ सिंह ने कहा, हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था. जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे`...हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहले की तरह इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले ठिकानों को तबाह करके करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सशस्त्र बलों ने हम सभी को गौरवान्वित किया है रक्षा मंत्री ने कहा कि वे पूरे देश की ओर से जवानों और अधिकारियों को बधाई देते हैं. इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-amit-shah-held-a-meeting-with-cms-of-border-states/">ऑपरेशनभारतीय सेनाओं ने अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है… pic.twitter.com/enHzYZg50f
">https://t.co/enHzYZg50f">pic.twitter.com/enHzYZg50f
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May">https://twitter.com/rajnathsingh/status/1920082285405044776?ref_src=twsrc%5Etfw">May
7, 2025
सिंदूर : अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के CM के साथ बैठक की