Search

ऑपरेशन सिंदूर ने बॉलीवुड में भरा जोश, सेलेब्स ने की सराहना

Lagatar desk : भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है. इस जवाबी कार्रवाई को `ऑपरेशन सिंदूर` नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन के तहत सेना ने सीमापार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और भारी तबाही मचाई. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. भारत ने पहलगाम  में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एयर स्ट्राइक की. इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया   इस कार्रवाई पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आज सुबह रितेश देशमुख, निमरत कौर और विनीत कुमार सिंह और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स और डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी की तारीफ की है.

रितेश ने दी प्रतिक्रिया अभिनेता रितेश देशमुख ने इस कार्रवाई के बाद एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "जय हिंद की सेना भारत माता की जय साथ ही, उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर लिखा नजर आ रहा है "> विनीत बोले- जय हिंद अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए जय हिंद लिखा है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-1-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   मधुर भंडारकर ने एक्स पर लिखी ये बात मधुर भंडारकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं एक राष्ट्र, हम सब एक साथ खड़े हैं.जय हिंद, वंदे मातरम ">   निमरत बोलीं- एक देश एक मिशन वहीं, निमरत कौर ने भी इस कार्रवाई  पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा हम हमारी सेना के साथ हैं.एक देश एक मिशन जय हिंद आपरेशन सिंदूर
https://www.instagram.com/p/DJVM_bsiN-u/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJVM_bsiN-u/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

"> चिरंजीवी ने दी एक्स पर प्रतिक्रिया चिरंजीवी ने भी अपेन  इंस्टागआम पर  पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उनहोंने लिखा- जय हिंद आपरेशन सिंदूर   "> अक्षय कुमार की पोस्ट अक्षय कुमार ने भी अपेन  इंस्टागआम पर  पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.साथ ही उन्होंने  लिखा जय हिंद ,जय महाकाल "> सोनू सूद ने भी  किया पोस्ट सोनू सूद ने भी अपने  इंस्टगग्राम  पर पोस्ट शेयर कर  लिखा – न्याय हो हो गाया.   "> देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया रिएक्ट साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा- धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे. भारत की आत्मा पर हमला किया, अब मिट्टी में मिल जाओगे. जय हिंद. जय भारत. जय हिंद की सेना. इंडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ स्ट्राइक की.
https://www.instagram.com/p/DJVOmyEo38T/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJVOmyEo38T/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

">  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp