Search

ऑपरेशन सिंदूरः पाकिस्तान मे आतंकियों के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना का एयर स्टाईक

Lagatar Desk 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद 6-7 मई की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया. 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस पूरी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया था. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ऑपरेशन की मोनिटरिंग कर रहें थे. बता दें कि घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद से ही तीनों सेनाओं ने आंतकियों पर हमले की तैयारी में लगी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6-7 मई की रात को भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. जिसमें आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/air-strike-272x258.jpeg"

alt="" width="272" height="258" /> रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है, जो पहलगाम आतंकी हमले का सटीक और संयमित जवाब है, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई थी.  पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी बुनियादी ढांचे स्थलों पर लक्षित हमले किए गए, जिसमें सीमा पार आतंकी योजना की जड़ों को निशाना बनाया गया.

महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जो भारत के सुनियोजित और गैर-उग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है.  यह ऑपरेशन अनावश्यक उकसावे से बचते हुए अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है. ऑपरेशन पर विस्तृत जानकारी आज बाद में दी जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp