Search

ऑपरेशन सिंदूर : झारखंड के नेताओं ने सेना को दी सलामी, जय हिंद के लगे नारे

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना LagatarDesk : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद देशभर में भारतीय सेना की सराहना हो रही है, वहीं झारखंड की सियासत में भी इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य नेताओं ने सेना को सलाम किया, वहीं बीजेपी नेताओं ने इस मौके पर कांग्रेस पर तीखे हमले भी किये हैं. नेताओं ने सेना की कार्रवाई को  राष्ट्र की ताकत बताया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सेना की इस कार्रवाई की सराहना की है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर कर जय हिंद लिखा है. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1919929920999809275

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि भारत माता की जय और तिरंगा वाला इमोजी शेयर किया है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1919932018156036419

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिखा कि भारत माता की जय. जय हिंद की सेना. https://twitter.com/dasraghubar/status/1919854720052822076

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने लिखा कि जो देश की ओर आंख उठाएगा, वो मिटा दिया जाएगा. जय हिंद की सेना ने फिर दिखा दिया कि भारत माफ नहीं करता. हमारी सेना सिर्फ बंदूक नहीं चलाती, वो इंसाफ की आखिरी लकीर खींचती है. ये बदला नहीं संदेश है. भारत शांत है, कमजोर नहीं. गर्व है हमें अपनी भारतीय सेना पर. भारत माता की जय. https://twitter.com/DipikaPS/status/1919922817241391526

अमर कुमार बाउरी सहित कई नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद निशिकांत दूबे ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुशी जाहिर की है, साथ ही अलग-अलग पोस्ट के जरिये उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. लिखा कि कांग्रेसी पाकिस्तानी दलाल हैं? ऑपरेशन सिंदूर, कांग्रेस का तंदूर साबित होगा.

एक अन्य पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तानी का झूठ, दो मिनट में पतलून गीली. यह 56 इंच के शेर मोदी जी के नेतृत्व का देश है, घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे, हमारी सेना का बाल भी बांका नहीं होगा. हिंदुस्तान में बैठे घुसपैठिए सोशल मीडिया, यूट्यूब वाले भी सोच समझकर भ्रम फैलाएं,नहीं तो?
Follow us on WhatsApp