Search

ऑपरेशन सिंदूर : खड़गे, राहुल गांधी ने कहा, हम आर्मी और सरकार के साथ

NewDelhi  : भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिये जाने की कांग्रेस ने सराहना की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस वार्ता की. दोनों ने कहा कि कांग्रेस सेना की बहादुरी को सलाम करती है. हम आर्मी और सरकार के साथ हैं.  कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों पर हम गर्व करते है. जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है.  हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं. कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन से ही  कांग्रेस ने साफ तौर पर सशस्त्र बलों और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया था. पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध भारत की राष्ट्रीय नीति स्पष्ट और अडिग है. महान भारत देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तर पर एकजुटता की सर्वाधिक जरूरत है, कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. इतिहास गवाह है कि हमारे नायकों ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी शहादत दी है. ये बात देश और दुनिया को मालूम है. हम हमारे सैनिकों को देश की रक्षा, एकता और आजादी को महफूज रखने के लिए पूरा समर्थन दे रहे हैं. CWC मीटिंग में इन सभी बातों पर चर्चा हुई थी. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी  समेत CWC के सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया था. इसे भी पढ़ें :  ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-ajit-doval-spoke-to-us-secretary-of-state-marco/">ऑपरेशन

सिंदूर : अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को से बात की
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp