Search

ऑपरेशन सिंदूर : बोले खड़गे, पीएम मोदी को बैठक में आना चाहिए था

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को संसद सत्र बुलाना चाहिए ताकि दुनिया में एक अच्छा संदेश जाये और देश को भरोसा मिले. NewDelhi : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी भी बैठक में आयें. प्रधानमंत्री  संक्षिप्त में अपनी बात रखें कि किस तरह भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया. हमारे जवानों ने हिम्मत दिखाई. हम हमारे जवानों को सलाम करते हैं और उनका अभिनंदन करते हैं. खड़गे ने कहा, हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री खुद आकर सारी बातें बताते, जिससे सभी को उसका लाभ मिलता. कहा कि वे पिछली सर्वदलीय बैठक में भी नहीं आये थे, ये बड़े दुख की बात है. INDIA गठबंधन के साथ ही सारी विपक्षी पार्टियों ने एक आवाज में सरकार से कहा है कि आप आगे बढ़िए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे, हम आपके साथ हैं. हम सभी भारतीय सेना के साथ हैं. प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि मैं आर्मी को संपूर्ण अधिकार देता हूं, वे कोई भी एक्शन लें, हम उनके साथ हैं. बैठक में रक्षा मंत्री ने कहा कि इस वक्त ऐसे प्रश्न न पूछे जायें जो डिफेंस सीक्रेट से जुड़े हैं, ऐसे समय में हम उन्हें सार्वजनिक करना नहीं चाहते. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम सभी पार्टियों ने भी देशहित में इसे गंभीरता से लेकर इस विषय में कोई प्रश्न नहीं पूछा. हम सभी ने एक मुद्दा उठाया है कि बॉर्डर पर हमारे लोगों को पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए. कश्मीर में जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों की देखभाल होनी चाहिए. हमने सरकार से आग्रह किया है कि वे नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें. सर्वदलीय बैठक में सरकार ने बताया है कि हमने कोई मिलिट्री एक्शन नहीं लिया है. हमने सिर्फ उन्हीं जगहों पर हमला किया है, जहां टेरेरिस्ट कैंप हैं और आतंकियों को पनाह दी जाती थी. हमने इस संकट की घड़ी में सरकार को पूरा समर्थन दिया है. सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं और कहा कि हम सैन्य बलों के साथ हैं. खड़गे के अनुसार बैठक में राहुल गांधी ने मांग रखी कि सरकार को संसद सत्र बुलाना चाहिए ताकि दुनिया में एक अच्छा संदेश जाए और देश को भरोसा मिले. इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-more-than-100-terrorists-killed-in-army-action/">ऑपरेशन

सिंदूर : सेना की कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp