Search

ऑपरेशन सिंदूर : मसूद अजहर के साले मुहम्मद जमील, यूसुफ अजहर सहित कई आतंकी ढेर

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने उसे मिट्टी देते हुए उसके लिए फातिहा पढ़ा. NewDelhi : भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सात मई की सुबह लगभग 1.30 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया था. इससे जुड़ी बड़ी खबर आयी है. खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हमले में कई बड़े आतंकी मुदस्सर खादियान खास, खालिद (अबू अकाशा) और मोहम्मद हसन खान, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर मारे गये है. एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर, लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू जुंदाल और जैश के फंडरेजर हाफिज मोहम्मद शामिल हैं. बताया जाता है कि मुहम्मद जमील और यूसुफ अजहर दोनों मौलाना मसूद अजहर के साले थे. मुदस्सर खादियान खास मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय मरकज तैयबा का प्रमुख था. यूसुफ अजहर की बात करें, वह आईसी-814 अपहरण मामले में वांटेड था. मारा गया हसन खान पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था. मुरीदके में लश्कर के हेडक्वार्टर मरकजे तैयबा का प्रभारी मुदस्सर खादियान खास उर्फ अबू जुंदाल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. पाकिस्तानी सेना ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उसके जनाजे की नमाज सरकारी स्कूल में पढ़ी गयी. बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने उसे मिट्टी देते हुए उसके लिए फातिहा पढ़ा. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हाफिज मुहम्मद जमील था मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला था वह युवाओं काब्रेनवॉश करके उन्हें फिदायीन और आतंकी बनाता था. वह जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन भी जुटाता था, मोहम्मद यूसुफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख कमांडर था. वह मौलाना मसूद अजहर का साला था. उसके पास वेपन ट्रेनिंग का जिम्मा थी. मोहम्मद यूसुफ अजहर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. आईसी-814 कंधार हाईजैक मामले में भी उसका नांम आया था. मोहम्मद हसन खान पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा अबू अकाशा जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. उसे फैसलाबाद के एक कब्रिस्तान में दफन किया गया. उसके नमाज-ए-जनाजा में पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : IMF:">https://lagatar.in/imf-1-3-billion-loan-to-pakistan-congress-attacks-modi-government/">IMF:

पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर का लोन, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
Follow us on WhatsApp