Search

ऑपरेशन सिंदूर : सेना की कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये

NewDelhi : भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा है कि इस ऑपरेशन में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गये हैं. गिनती अभी भी जारी है. सरकार ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, जिससे सटीक संख्या बताना मुश्किल हो जाता है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने कहा कि जब तक पाकिस्तान कोई भड़काऊ कार्रवाई नहीं करता, तब तक भारत अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करेगा. सर्वदलीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी  सरकार ने दी सर्वदलीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए सरकार ने कहा कि इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकी मारे गये हैं. गिनती अब भी जारी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान दुस्साहस करता है तो भारत पीछे नहीं हटेगा. सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किये गये. लगभह 100 आतंकी मारे गये हैं. पुख्ता जानकारी का इंतजार है, गिनती जारी है. सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में कहा, हम स्थिति को और बिगाड़ना नहीं चाहते. लेकिन अगर पाकिस्तान ने कोई हरकत की तो हम पीछे नहीं हटेंगे. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/a-soldier-martyred-in-pakistani-shelling-in-kupwara-jammu-and-kashmir/">जम्मू-कश्मीर

के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक जवान शहीद
Follow us on WhatsApp