Search

ऑपरेशन सिंदूर: मोदी सरकार की रणनीतिक दूरदृष्टि का प्रमाण: बाबूलाल

 Ranchi :  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर मोदी सरकार की रणनीतिक दूरदृष्टि, अदम्य साहस और वैश्विक कूटनीति का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन न केवल आतंक के खिलाफ निर्णायक जवाब था, बल्कि पाकिस्तान को सैन्य, कूटनीतिक और नैतिक रूप से पूरी तरह बेनकाब कर दिया. राफेल और S-400 की भूमिका मरांडी ने कहा कि राफेल और S-400 ऑपरेशन सिंदूर की रीढ़ बने. राफेल ने सर्जिकल प्रिसिशन से आतंकियों का खात्मा किया और S-400 ने पाकिस्तान के सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों को सीमा पर ही ध्वस्त कर दिया. आत्मनिर्भरता की ओर कदम उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आत्मनिर्भरता को भी ज़मीन पर उतारा. इज़रायली तकनीक को स्वदेशी कामिकाज़े ड्रोन्स में बदला गया, जो अब देश में ही बनते हैं और 1000 किमी तक उड़ान भर सकते हैं. वैश्विक समर्थन मरांडी ने कहा कि पाकिस्तान को कोई वैश्विक समर्थन नहीं मिला, यहां तक कि कतर जैसे देश भी भारत के साथ खड़े दिखे. उन्होंने कहा कि यह फर्क सिर्फ आंकड़ों का नहीं, नेतृत्व के विज़न का है. तिरंगा यात्रा भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने आम लोगों के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के मनोबल को बढ़ाने और उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए राजधानी रांची के बाद राज्य के 5 प्रमुख शहरों में तिरंगा यात्रा निकाली. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-intensifies-fight-for-sarna-dharma-code-protest-on-may-26/">कांग्रेस

ने तेज की सरना धर्म कोड की लड़ाई, 26 मई को धरना प्रदर्शन
Follow us on WhatsApp