Search

ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को दिखा दी भारत की ताकत : भाजपा

NewDelhi : भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर शत प्रतिशत सफल करार देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया को दिखाया कि भारत की ताकत क्या है. भाजपा ने इसे लेकर आज सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि है. कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया. पात्रा ने कहा कि फाइटेर जेट राफेल से पाकिस्तान में हमला किया गया और सुरक्षित वापसी भी की गयी. इस ऑपरेशन के जरिए हमने दिखाया कि कैसे हम अपने दुश्मन को टारगेट कर सकते हैं. भाजपा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से सभी लक्ष्य हासिल किये गये. संबित पात्रा ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और POK में ऐसे 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किये, जहां अब तक कोई नहीं जा पाया था. भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. कहा कि हमने बिना किसी नागरिक ठिकाने को निशाना बनाये आतंकियों को टारगेट किया. भाजपा ने कहा, दुनिया के सभी इस्लामिक देश भारत के साथ हैं. संबित पात्रा ने कहा कि राफेल विमानों ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया.. ऑपरेशन सिंदूर को 100 साल तक याद रखा जाएगा. भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस बर्बाद कर दिये. संबित पात्रा ने कहा कि जब नूर खान एयरबेस को टारगेट किया गया, तो पाकिस्तान हमारे हमले को रोकने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाया. हमारी सेना ने वह कर दिखाया. जो पहले किसी देश ने नहीं किया. कहा कि पहली बार विश्व में किसी देश ने किसी परमाणु संपन्न देश को उसके अंदर घुसकर तबाह किया. पात्रा ने कहा कि भाजपा, देश के नागरिक सुरक्षाबलों को धन्यवाद दे रहे हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर सफल बनाया. इसे भी पढ़ें : PMO">https://lagatar.in/pm-modi-held-a-meeting-with-ajit-doval-and-air-force-chief-at-pmo/">PMO

में अजीत डोभाल और एयरफोर्स चीफ के साथ पीएम मोदी ने बैठक की
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp