Search

ऑपरेशन सिंदूर: TMC ने जून में संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

Kolkata :  तृणमूल कांग्रेस ने मानसून सत्र से पहले जून में संसद का विशेष सत्र बुलाने की आज बुधवार को मांग की. बता दें कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. 

 पहलगाम आतंकी हमले के बाद उसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत  सीमा पार आतंकी शिविरों को निशाना बनाया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गये. इसके अलावा पाकिस्तान के 11 से ज्यादा सैन्य ठिकाने तबाह हो गये.

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि  इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाक्रम पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हमारे सांसदों ने प्रधानमंत्री  मोदी  को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है.  

सांसद काकोली दस्तीदार ने  इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर जानकारी प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार है, जो संसदीय लोकतंत्र का एक अनिवार्य स्तंभ है.  

सागरिका घोष  ने कहा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव  अभिषेक बनर्जी को सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर सरकार को पूर्ण समर्थन दिया है.

 उन्होंने केंद्र सरकार से  ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया,  ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के लोगों को पूरी जानकारी दी जाये और उनके सवालों के जवाब दिये जायें.

जान लें कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सांसदों को जानकारी देने के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी यह मांग उठाई गयी थी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp