Search

ऑपरेशन सिंदूर :  वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने कहा, हमने पाकिस्तान के 4-5 एफ-16 ,  JF-17, सी-130 नष्ट किये

New Delhi :  ऑपरेशन सिंदूर इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने  आज शुक्रवार को एक  प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि  हमने पाकिस्तान के हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया. 

 

 

 

इन हमलों के कारण कम से कम चार स्थानों पर रडार, दो स्थानों पर कमांड और नियंत्रण केंद्र और दो स्थानों पर रनवे क्षतिग्रस्त हो गये. हमारे हमलों में तीन अलग-अलग स्टेशनों में पाकिस्तान के तीन हैंगर बर्बाद हो गये. वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारे पास एक सी-130 श्रेणी के विमान के नष्ट होने की खबर है. 

 

इसके अलावा कम से कम 4-5 लड़ाकू विमान (संभवत एफ-16) नष्ट हुए,  क्योंकि वहां एफ-16 रखे जाते थे.  JF-17 को मार गिराया गया.  साथ ही उनकी  एक एसएएम प्रणाली भी नष्ट हो गयी है.  हमने 300 किमी से अधिक की दूरी पर सटीक हमला किया. हमारे लंबी दूरी तक मार करने वाला एसएएम था, जिसे हमने हाल ही में खरीदा था.

 

उससे हम उनके क्षेत्र में अंदर तक देख सकते थे. यह इतिहास में दर्ज होगा कि हमने 300 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी पर सफल हमला किया. इसने उनकी गतिविधियों पर गंभीर रूप से अंकुश भी लगाया. यह एक ऐसा युद्ध था जो एक बहुत ही स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था. इसे बिना ज़्यादा समय गंवाये बहुत जल्दी समाप्त कर दिया.  

 

भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पष्ट निर्देश, स्पष्ट अधिदेश दिया गया था. यह एक ऐसा सबक है जो इतिहास में दर्ज होगा कि यह एक ऐसा युद्ध था जो एक बहुत ही स्पष्ट उद्देश्य से शुरू किया गया था और इसे बिना ज़्यादा समय दिये शीघ्रता से समाप्त कर दिया गया. 

हम देख रहे हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है, जो दो युद्ध चल रहे हैं, उन्हें समाप्त करने की कोई बात नहीं हो रही है.  लेकिन हम उन्हें उस स्थिति तक पहुंचा सकते थे, जहां वे युद्धविराम की मांग करें, युद्ध समाप्त करने की मांग करें. ऐसा हुआ भी.

 

 एयर चीफ मार्शल एपी सिंह  ने कहा, हमने एक राष्ट्र के रूप में उन शत्रुताओं को समाप्त करने का निर्णय लिया क्योंकि हमारे अपने उद्देश्य पूरे हो गये थे.  मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो दुनिया को हमसे सीखने की ज़रूरत है.  

 

एयर चीफ मार्शल ने कहा, हमें खबरें मिल रही हैं कि आतंकी अपने ठिकानों को बदल रहे हैं और अब वे बड़े ढांचों के बजाय छोटे ठिकाने बना रहे हैं,  ताकि वो अच्छी तरह से मर्ज हो सकें. हमें सटीक खुफिया जानकारी मिलती है, तो हमारे पास अब ऐसी तकनीक और क्षमता है कि वे किसी भी ठिकाने में गहराई में छुप जायें, हम वहां सटीक निशाना साध सकते हैं. 

 

 

एक बात और कि  8 अक्टूबर को हिंडन एयर फोर्स बेस पर एक भव्य परेड होगी. 6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. इस समारोह में वायुसेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और थलसेना प्रमुख भी शामिल होंगे.

 

 

यह दिवस वायुसेना की ताकत, आत्मनिर्भरता और देश सेवा को दर्शाएगा. यह जानकारी पीआरओ विंग कमांडर जयदीप सिंह ने  प्रेस कॉंफ्रेंस में दी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp