Search

रांची : सदर अस्पताल में लैप्रोस्कोपी सर्जरी की 5वीं वर्षगांठ व द्वितीय पाली ऑपरेशन की हुई शुरुआत

Ranchi: सदर अस्पताल रांची के ओटी परिसर में आज लैप्रोस्कोपी सर्जरी की शुरुआत होने की पांचवी वर्षगांठ मनाई गई. इस मौके पर केक काटकर उत्सव मनाया गया. साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज से अस्पताल में द्वितीय पाली में ऑपरेशन की भी शुरुआत की गई.

Uploaded Image

साल 2020 में कोविड काल के दौरान 22 सितंबर को सदर अस्पताल झारखंड का पहला जिला अस्पताल बना था जहां लैप्रोस्कोपी सर्जरी की सुविधा शुरू हुई थी. पिछले पांच वर्षों में सैकड़ों मरीजों का इलाज मिनिमली इनवेसिव तकनीक से किया जा चुका है.

 

हाल के दिनों में ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने और लंबा इंतजार करना पड़ने की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने द्वितीय पाली में ओटी शुरू करने का निर्णय लिया.

 

आज सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर वर्षगांठ का जश्न मनाया और चिकित्सकों व स्टाफ को शुभकामनाएं दीं. दोनों पदाधिकारियों ने फीता काटकर ईवनिंग ओटी की शुरुआत भी की.

 

सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि नवंबर से सदर अस्पताल रांची में सर्जरी विभाग में पीजी (डीएनबी) की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी और इमरजेंसी ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. ईवनिंग ओटी में न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक, पल्मोनोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, जनरल सर्जरी और स्त्री रोग विभाग सहित कई विभागों के मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा.

 

इस अवसर पर ओटी इंचार्ज डॉ अजीत कुमार, डॉ नीरज, डॉ विकास बल्लभ, डॉ स्टीफन खेस, डॉ वसुधा, डॉ तन्मय, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ धनंजय, सिस्टर नेली, स्नेहलता, माला सिन्हा सहित समस्त ओटी स्टाफ मौजूद रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp