Jamshedpur : जमशेदपुर में सुंदरनगर के बीएम साइबर कैफे में मंगलवार की शाम कांड्रा पुलिस ने छापेमारी कर साइबर कैफे के संचालक विभाष को गिरफ्तार कर लिया है. कांड्रा पुलिस का सहयोग करने सुंदरनगर पुलिस भी पहुंची हुई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी के बारे में अवैध रूप से ज्यादा दामों पर रेल टिकट बेचने की शिकायत मिली थी. सुंदरनगर थाना के एसआई सूर्यदेव दास के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस बीच कंप्यूटर से लेकर प्रिंटर तक को पुलिस जब्त करके ले गई है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लगाते थे चूना
बिना लाइसेंस का बना रहा था टिकट
पुलिस का कहना है कि आरोपी बिना लाइसेंस के ही टिकट बना रहा था. इसी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. कांड्रा के ही एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत की थी. सुंदरनगर थाने में विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे कांड्रा पुलिस को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें- सावधान, आप साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं !