Search

चौपारण में अफीम तस्कर गिरफ्तार, 32 किलो डोडा और 17 कार्टून शराब जब्त

Chouparan : चौपारण थाना क्षेत्र में 32 किलो डोडा और 17 कार्टून शराब जब्त किया गया. वहीं अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन शराब माफिया और वाहन चालक भागने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक चौपारण थाना क्षेत्र के दनुवा में 32 किलो डोडा के साथ दो लोगों को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके पास से दो प्लास्टिक की बोरी में 32 किलो डोडा बरामद किया गया. इस संबंध में इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा व थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम दनुआ स्थित पंजाबी ढाबा के पीछे कुछ व्यक्ति डोडा के साथ तस्करी करने के लिए खड़े हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस निरीक्षक बरही अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम दनुआ स्थित पंजाबी ढाबे के पास पहुंची. होटल को चारों तरफ घेर कर सर्च किया. सर्च के क्रम में होटल में दो व्यक्ति दो प्लास्टिक के बोरा में रखे डोडा के साथ खड़े थे, जिसे पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चन्दन कुमार यादव (21), पिता भोला यादव, ग्राम सिलोदर, टोला बनिवांटांड, चोरादाहा, थाना चौपारण (हजारीबाग) और बलवीर सिंह (35), पिता भाग सिंह, ग्राम डढेरी कोटला, थाना मन्डी, गोविन्द गढ, जिला फतेगढ़ साहिब (पंजाब) के रूप में हुई. पूछताछ में बताया कि डोडा को तस्करी करने के लिए रखे हुए है. [caption id="attachment_397521" align="alignnone" width="750"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/wine-1_870-750x536.jpg"

alt="चौपारण में अफीम तस्कर गिरफ्तार" width="750" height="536" /> चौपारण में अफीम तस्कर गिरफ्तार[/caption] इस संबंध में थाना कांड संख्या 248/22 में धारा 414, 34 भादवि एवं 17 (सी) / 18(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कांड में संलिप्त उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर, एसआई तरुण बाखला, एएसआई सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जैप-3 के हवलदार नवीन कुमार, आरक्षी आनंद कुमार मोदक, तिलकधारी प्रसाद, चालक अरविंद यादव शामिल थे. शराब लदा पिकअप जब्त, तस्कर और चालक फरार इधर इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा और थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर और पुलिस अवर निरीक्षक जय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर कठम्बा मोड़ के पास अवैध शराब लदे एक पिकअप जेएच-05 एएन-7600 को जब्त किया. इसमें अंग्रेजी शराब चौपारण से भगहर के रास्ते बिहार में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पिकअप की तलाशी करने पर उसमें 17 कार्टून में रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब 705 एमएल की 204 पीस बरामद की गई. वहीं इस दौरान अंधेरे का लाभ लेकर तस्कर और चालक भागने में सफल रहे. इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 247 /22 धारा 414, 34, 272, 273, 290 भादवि 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें- किशोरी">https://lagatar.in/case-of-getting-a-sit-in-meeting-with-the-teenager-the-main-accused-surrendered-the-attachment-house-rest-accused/">किशोरी

से उठक-बैठक कराने का मामला : मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, बाकी आरोपियों के घर की हुई कुर्की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp