Ranchi : झारखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है. उन्हें रेलवे में डायरेक्टर विजिलेंस (पुलिस) के पद पर काम करने का मौका मिल रहा है. इस संबंध में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के मुख्य सचिव को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया है.
गृह मंत्रालय ने पत्र में बताया है कि यह पद प्रतिनियुक्ति के आधार पर है और इसका वेतन मैट्रिक्स में लेवल-13ए निर्धारित किया गया है.पहले इस पद के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार से अनुरोध किया है कि वे इस रिक्ति के बारे में सभी संबंधित आईपीएस अधिकारियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करें.योग्य और इच्छुक आईपीएस अधिकारी अपने नामांकन गृह मंत्रालय को भेज सकते हैं.यह झारखंड के उन आईपीएस अधिकारियों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रेलवे में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं