Search

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के लिए एनआईए में जांच विशेषज्ञ बनने का मौका

Ranchi : सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में जांच विशेषज्ञ बनने का मौका मिल रहा है. सको लेकर एनआईए की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सेवानिवृत्त एसपी, एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी एनआईए  में जांच विशेषज्ञ बन सकते हैं. इसको लेकर 14 और 15 सितंबर को एनआईए हेडक्वार्टर में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इसमें चयनित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों एनआईए में जांच विशेषज्ञ बन पाएंगे. इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/the-dead-bodies-of-a-dozen-pigs-were-thrown-into-the-harmu-river-the-disease-spreading-in-the-surrounding-area/">एक

दर्जन सूकरों के शव को हरमू नदी में फेंका, आसपास के इलाके में फैल रही बीमारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp