Ranchi : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार">http://lagatar.in">लगातार
अपने दफ्तर बुला रही है. इससे कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है. नाराजगी का आलम यह है कि अब देश भर के कांग्रेसी सांसद और विधायक दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को दिल्ली AICC तलब किया गया है. इसे पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-yoga-day-celebrated-in-many-places-including-pk-roy-memorial-college/">धनबाद:
पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज सहित कई जगहों पर योग दिवस की धूम पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह झारखंड कांग्रेस के सभी 17 विधायक और एक सांसद दिल्ली जाएंगे. झारखंड कांग्रेस की एक विधायक ने भी इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए हैं. करीब 11 बजे से उनसे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकरियों ने पूछताछ शुरू की. इससे पहले राहुल गांधी को तीन बार ईडी पूछताछ के लिए बुला चुकी है. इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र">https://lagatar.in/political-crisis-in-maharashtra-speculation-of-uddhav-government-losing-power-due-to-eknath-shindes-rebellion-sharad-pawar-in-the-mood-to-wait-and-watch/">महाराष्ट्र
में राजनीतिक संकट, एकनाथ शिंदे की बगावत से उद्धव सरकार के हाथ से सत्ता जाने के कयास, शरद पवार वैट एंड वॉच के मूड में [wpse_comments_template]
राहुल से ED की पूछताछ का विरोध, बुधवार को कांग्रेसी दिल्ली में करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Leave a Comment