Ranchi : झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने नये सचिवालय अनुदेश (नि्र्देश) को लेकर अपनी असहमति जताई है. संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने अपनी मांगों को रखने का फैसला किया है. साथ ही सचिवालय अनुदेश में किये जा रहे परिवर्तन पर विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है क्या है संघ की मांगें : नये सचिवालय अनुदेश के प्रारूप को वेबसाइट पर जारी किया जाये, ताकि स्टेक होल्डरों के विचारों को जाना जा सके. नये सचिवालय अनुदेश के गठन पर केवल एक विभाग द्वारा पूर्ण निर्णय न लेते हुए इसके लिए एक अंतरर्विभागीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाये. इसे भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/cm-hemant-sorens-sweden-and-spain-visit-gets-clearance-11-member-team-will-leave-on-april-18/">CM
हेमंत सोरेन की स्वीडन और स्पेन यात्रा को मिला क्लीयरेंस, 11 सदस्यीय टीम 18 अप्रैल को होगी रवाना
झारखंड सचिवालय सेवा संघ का विरोध, नये सचिवालय आदेश पर उठाये सवाल

Leave a Comment