Search

राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन का विरोध करें, आंदोलन को मुखर करें

Ramgarh :  रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट बदलाव पर सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं एवं रामगढ़ जिले के सभी प्रबुद्ध जनों से अपील की है कि रेलवे द्वारा राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन रांची भाया लोहरदगा रूट से किये जाने पर आंदोलन की रणनीति बनाने पर विचार विमर्श की जरूरत है. इस हेतु 18 को शाम के 7:00 बजे बिजुलिया स्थित चेंबर भवन के सभागार में बैठक होगी. इसमें शामिल होकर आंदोलन की रणनीति को अपना समर्थन दें. इसी सिलसिले में आज चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार ने बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, रामगढ़ विधायक ममता देवी, अपर मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे बरकाकाना रामगढ़ को पत्र सौंपकर पुन: इसी क्षेत्र से राजधानी एक्सप्रेस एवं रांची चोपन एक्सप्रेस को चलाने की मांग की. वहीं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अगर चेंबर ऑफ कॉमर्स इस मुद्दे पर आंदोलन चलाता है तो उसमें अपना समर्थन दें. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/ram22-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" /> इसे भी पढें - एनटीपीसी">https://lagatar.in/birsa-munda-jayanti-celebrated-at-ntpc-coal-mining-headquarters-remembered-his-contribution-by-paying-tribute/">एनटीपीसी

कोयला खनन मुख्यालय में मनायी गयी बिरसा मुंडा जयंती, श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान को याद किया

फैसले को बदलने की मांग

चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने आगे कहा कि बरकाकाना जंक्शन, रामगढ़ तथा आसपास के जिले का सबसे उच्चतम एवं महत्वपूर्ण स्टेशन है. स्टेशन के बगल में छावनी का होना भी गौरव की बात है. परंतु रेलवे द्वारा कुछ समय बचाने को लेकर जो मार्ग परिवर्तन किया है, वह सरासर गलत है. इससे वीर जवानों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसी मुद्दे को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली, केंद्रीय रेल मंत्री नई दिल्ली, अध्यक्ष रेल बोर्ड,  हजारीबाग सांसद, रामगढ़, मांडू एवं बड़कागांव विधायक, महाप्रबंधक हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे, डीआरएम धनबाद, डीआरएम रांची, एडीआरएम बरकाकाना, उपायुक्त रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के नाम से पत्र देते हुए इस फैसले को बदलने की मांग की है. इसे भी पढें - पूर्वांचल">https://lagatar.in/touch-down-of-miraj-sukhoi-jaguar-on-purvanchal-express-way-air-force-showcasing-power/">पूर्वांचल

एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन,  मिराज-सुखोई-जगुआर ने किया टच डाउन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp