alt="" width="750" height="375" /> इसे भी पढें - एनटीपीसी">https://lagatar.in/birsa-munda-jayanti-celebrated-at-ntpc-coal-mining-headquarters-remembered-his-contribution-by-paying-tribute/">एनटीपीसी
कोयला खनन मुख्यालय में मनायी गयी बिरसा मुंडा जयंती, श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान को याद किया
फैसले को बदलने की मांग
चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने आगे कहा कि बरकाकाना जंक्शन, रामगढ़ तथा आसपास के जिले का सबसे उच्चतम एवं महत्वपूर्ण स्टेशन है. स्टेशन के बगल में छावनी का होना भी गौरव की बात है. परंतु रेलवे द्वारा कुछ समय बचाने को लेकर जो मार्ग परिवर्तन किया है, वह सरासर गलत है. इससे वीर जवानों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसी मुद्दे को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली, केंद्रीय रेल मंत्री नई दिल्ली, अध्यक्ष रेल बोर्ड, हजारीबाग सांसद, रामगढ़, मांडू एवं बड़कागांव विधायक, महाप्रबंधक हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे, डीआरएम धनबाद, डीआरएम रांची, एडीआरएम बरकाकाना, उपायुक्त रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के नाम से पत्र देते हुए इस फैसले को बदलने की मांग की है. इसे भी पढें - पूर्वांचल">https://lagatar.in/touch-down-of-miraj-sukhoi-jaguar-on-purvanchal-express-way-air-force-showcasing-power/">पूर्वांचलएक्सप्रेस-वे पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, मिराज-सुखोई-जगुआर ने किया टच डाउन [wpse_comments_template]
Leave a Comment