Search

ठेका मजदूरों का 8 प्रतिशत इंसेंटिव बंद करने का विरोध

बोकारो. मेसर्स फोसवेल इण्डिया प्रा.लि. के ठेका मजदूरों का 8% इंसेंटिव बंद करने के विरोध तथा ग्रेड प्रमोशन जल्द लागू करने के समर्थन में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) की बैठक हुई . बैठक को संबोधित करते हुए एचएमएस के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि कम्पनी को हर हाल में 8% इंसेंटिव चालू करना होगा और समझौते को पूर्णतया लागू करते हुए ग्रेड प्रमोशन जल्द करना होगा. 2018 में समझौते के तहत कम्पनी ने लिखित रूप से कहा था कि प्रमोशन पॉलिसी बहुत जल्द लागू करेंगें. मगर लगभग तीन वर्ष बाद भी कंपनी अपने वादे पूरे नहीं कर सकी है.

13 नवम्बर को जोरदार प्रदर्शन करेंगे

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोक-ओवन के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर 13 नवम्बर को दिन के एक बजे सभी बैट्री के ठेका मजदूर यूनियन के साथ जोरदार प्रदर्शन करेंगे और 24 घंटे की हड़ताल का नोटिस भी कम्पनी प्रबंधन एवं सेल प्रबंधन को देंगे. 30 नवंबर को संपूर्ण कोक-ओवन का चक्का जाम रहेगा. नेताओं ने कहा कम्पनी दादागीरी छोड़ें  एवं मजदूरों के साथ मानवीय व्यवहार करे, नहीं  तो यूनियन सीधी कार्रवाई के लिए तैयार है। यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182470&action=edit">

ड्यूटी पर बीसीसीएल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, मौत
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp