Medininagar : पलामू जिले के पांकी प्रखंड के कोनवाई गांव के सतबहिनी नाला पर जल संसाधन विभाग (लघु सिंचाई) के द्वारा बनाये जा रहे चेक डैम का ग्रामीणों ने विरोध किया है. शुक्रवार को कोनवाई और पिपराकला के ग्रामीणों ने चेक डैम निर्माण का विरोध करते हुए काम बंद करा दिया. ग्रामीणों ने घंटों निर्माण स्थल पर जमकर हंगामा किया. ग्रामीण मौके पर जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जेई राघवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जेई और संवेदक से एस्टीमेट दिखाने की मांग पर अड़े गए. घंटों मान मनउवल का खेल चलता रहा, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. जेई को बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि जहां योजना का स्थल चयन हुआ है, वहां ही बनाया जाए. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक कौशल सिंह के द्वारा मनमानी तरीके से स्थल बदलकर चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. चेक डैम निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. घटिया तरीके से निर्माण किया जा रहा है. रैयती जमीन पर जबरदस्ती चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि चेक डैम का निर्माण सतबहिनी नाला पर किया जाना था. शिलापट्ट भी सतबहिनी नाला के पास ही लगाया गया है. संवेदक सतबहिनी नाला पर चेक डैम निर्माण कराने के बदले स्थल बदल कर शिलापट्ट से काफी दूर कुबरी कहुआ के पास किसानों की रैयती जमीन पर जबरदस्ती निर्माण करा रहा है. जिस स्थान पर निर्माण किया जा रहा है, वहां फगुनी मांझी, केश्वर मांझी, मनोज पासवान, कारू भुइयां, सितम भुइयां, बिहारी भुइयां, बिगुन भुइयां आदि दर्जनों किसान की रैयती जमीन बर्बाद हो जाएगी. जहां चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है, वहां से किसानों का कोई फायदा नहीं होगा. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा है कि संवेदक की मनमानी किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ग्रामीण मरने को भी तैयार हैं.
शिलान्यास के बिना ही संवेदक ने काम किया शुरू
कोनवाई सतबहिनी नाला पर चेक डैम का निर्माण कार्य संवेदक बिना शिलान्यास का ही शुरू कर दिया. प्रोटोकॉल के अनुसार जिस विधानसभा क्षेत्र में योजनाएं संचालित होती है, उस विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सांसद के द्वारा योजना का शिलान्यास किया जाता है, लेकिन संवेदक कौशल सिंह नियम कानून को ताक पर रखकर बिना शिलान्यास के ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया. संवेदक ने शिलापट्ट तो लगा दिया, मगर शिलान्यास नहीं कराया गया.
क्या कहते हैं जेई राघवेंद्र
इस संबंध में जब जेई राघवेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल कार्य को रोक दिया गया है. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया है. योजना स्थल पर ही निर्माण किया जा रहा है. शिलापट्ट लगाने में संवेदक द्वारा भूल की गई है. ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य किया जाएगा. संवेदक को भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कराने का आदेश दिया गया है. निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : अवैध खनन को लेकर पलामू डीएमओ ने बकोरिया में की छापेमारी, जमा पत्थर जब्त