New Delhi : विपक्षी गठबंधन INDIA आज बुधवार को मणिपुर हिंसा को लेकर संसद(लोकसभा) में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगा. विपक्षी नेताओं का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव सरकार को मणिपुर पर लंबी चर्चा के लिए विवश करेगा. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जानकारी दी है कि विपक्षी दल आज सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं.
नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल खबरो के लिए यहां क्लिक करें
अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए 50 सांसदों का समर्थन जरूरी
खबर है कि विपक्षी दलों के बीच इस मसले पर आम सहमति बन गयी है. कम से कम 50 सदस्यों के हस्ताक्षर के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है. बता दें कि किसी भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नियम 198 के तहत लोकसभा में पेश किया जा सकता है. अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए 50 विपक्षी सांसदों का समर्थन जरूरी है. अविश्वास प्रस्ताव लाने पर यदि सदन के 51प्रतिशत सांसद प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करते हैं, तो यह पारित हो जाता है. यानी सरकार अब बहुमत में नहीं है. उसे पद से इस्तीफा देना होगा.
लोकसभा के महासचिव को प्रस्ताव के बारे में लिखित सूचना देनी होती है
जानकारों के अनुसार यह जरूरी नहीं है कि विपक्षी दल सिर्फ सरकार गिराने के उद्देश्य से ही अविश्वास प्रस्ताव लायें. विपक्ष सरकार को राष्ट्रीय महत्व के किसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए विवश करने के लिए भी अविश्वास प्रस्ताव लाता है. नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए सदन से अनुमति मांगनी होती है. जिस दिन प्रस्ताव लाना है, उस दिन सुबह 10 बजे तक लोकसभा के महासचिव को प्रस्ताव के बारे में लिखित सूचना देनी होती है.
सरकार पर से लोगों का भरोसा टूट रहा है
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार पर से लोगों का भरोसा टूट रहा है. इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. कहा कि हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर पर बोलें, लेकिन पीएम बात नहीं सुन रहे हैं. वे सदन के बाहर बोलते हैं, मगर संसद में नहीं. अधीर रंजन ने कहा कि हमने बार-बार उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की. लेकिन विफल रहे, इसलिए हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ रहा है.
अविश्वास प्रस्ताव हर समय जीत के लिए नहीं लाया जाता
अपनी बात रखते हुए अधीर रंजन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव हर समय जीत के लिए नहीं लाया जाता. देश को मालूम होना चाहिए कि किस तरह से तानाशाही सरकार चलायी जा रही है. विपक्ष को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. कहा कि यह जीत-हार का मामला नहीं है.
कांग्रेस ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया
खबर है कि कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. व्हिप में लोकसभा सांसदों से अनुरोध किया गया है कि वे बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे तक संसद भवन स्थित सीपीपी कार्यालय में उपस्थित हों. सूत्रों के अनुसार इस प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को दी गयी थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment