Search

विपक्ष ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर के बाद SIR पर चर्चा की मांग दोहराई, कार्यवाही फिर स्थगित

  • 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा से पहले लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद SIR की चर्चा की मांग
  • कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित
  • 1 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष का फिर हंगामा

Lagatar Desk :   लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे से प्रस्तावित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहुप्रतीक्षित चर्चा विपक्षी हंगामे की भेंट चढ़ गई. जैसे ही चर्चा शुरू होने वाली थी, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए. इस पर नाराजगी जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित कर दी. 

 

अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को फटकारा

अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को फटकारते हुए कहा कि पहले आप चर्चा की मांग करते हैं, फिर वेल में आ जाते हैं. अगर आप चर्चा में भाग लेना चाहते हैं, तो कृपया अपनी सीट पर बैठ जाएं. उन्होंने सांसदों से पूछा कि आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं या नहीं? क्या मुझे सदन की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए. इसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. 

1 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. लेकिन विपक्षी सांसदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. उनकी मांग है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले सरकार एक लाइन ऑफ कमिटमेंट दे कि इसके बाद SIR पर चर्चा होगी. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करने का आग्रह किया. लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर हंगामा करते रहे. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 

 

अब 2 बजे से इस पर चर्चा की उम्मीद

अब उम्मीद की जा रही है कि जब कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होगी, तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करते हुए आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखेंगे. भाजपा की ओर से तेजस्वी सूर्या और बैजयंत पांडा वक्ता सूची में हैं. जबकि कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई पहले वक्ता होंगे. इसके अलावा प्रियंका गांधी का नाम भी विपक्ष की ओर से वक्ताओं की सूची में शामिल है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp