Search

तिरंगा बाइक रैली से विपक्षी सांसद रहे दूर, भाजपा-कांग्रेस में ठनी, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश की शान है हमारा तिरंगा…

NewDelhi : दिल्ली के लाल किले से इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक आज निकाली गयी तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा और विपक्षी दलों में जंग छिड़ गयी है. बता दें कि इस तिरंगा बाईक रैली में सत्ताधारी एनडीए के सभी सांसद और मंत्री शामिल हुए, लेकिन इस आयोजन से विपक्षी सांसद दूर रहे. तिरंगा बाइक रैली में विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार किये जाने के बाद इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार छिड़ गयी है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि तिरंगा बाइक रैली में विपक्ष का एक भी सांसद शामिल नहीं हुआ. सत्ता पक्ष ने विपक्षी दलों पर हमला बोला तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा पर पलटवार किया. इसे भी पढ़ें :  लाल">https://lagatar.in/tricolor-bike-rally-was-taken-out-from-red-fort-to-parliament-house-vice-president-flagged-off/">लाल

किले से संसद भवन तक तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी, उपराष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी

बता दें कि देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके को खास बनाने के लिए मोदी सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई खास आयोजनों की योजना बनाई गयी है. इसी के तहत आज बुधवार को दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी. राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि देश की शान है हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है हमारा तिरंगा. इसे भी पढ़ें :  विधानसभा">https://lagatar.in/monsoon-session-of-the-assembly-bjp-mlas-did-a-walkout-of-the-house-came-out-the-speaker-said-i-have-come-after-eating-a-blood-pressure-tablet-in-the-morning/">विधानसभा

का मानसून सत्र : भाजपा विधायकों ने सदन का किया वॉकआउट, निकले बाहर, स्पीकर ने कहा- सुबह ही ब्लड प्रेशर का टैबलेट खाकर आया हूं

तिरंगा  बाइक रैली का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तरफ से किया गया था

तिरंगा बाइक रैली का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तरफ से किया गया था. जान लें कि देश के सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा लगाने की भी अपील की गयी है. अभियान के तहत करीब 20 करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी राजनीतिक दलों के सांसदों से इस रैली में शामिल होने की अपील की थी. जोशी ने कहा था कि यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है ना कि भाजपा की ओर से. उन्होंने सभी सांसदों से बुधवार सुबह 8.30 बजे लाल किला पहुंचने को कहा था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp