NewDelhi : विपक्षी सांसदों ने आज भी अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध -प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों के नेताओं ने विरोध का प्रतीक जैकेट पहन कर प्रदर्शन किया. विरोध -प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसद शामिल थे. जैकेट के पीछे की तरफ लिखा था, मोदी अडानी एक है, अडानी सेफ है. हालांकि राहुल गांधी हमेशा की तरह सफेद टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे , लेकिन टी-शर्ट पीछे की तरफ वही स्लोगन लिखा नजर आया, जो अन्य नेताओं की जैकेट पर लिखा था.
मोदी अडानी एक है और इस सच्चाई को मीडिया आपको कभी नहीं दिखाएगा। pic.twitter.com/Dum0IQb0qR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2024
मोदी-अडानी एक हैं
अडानी की जांच मोदी नहीं करा सकते, क्योंकि अगर वो जांच कराएंगे तो खुद उनकी जांच होगी.
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/AEPybYODXz
— Congress (@INCIndia) December 5, 2024
INDIA गठबंधन अडानी महाघोटाले पर चर्चा चाहता है, लेकिन मोदी सरकार लगातार इससे भाग रही है।
आज संसद परिसर में INDIA के नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया, जहां सभी की जैकेट पर लिखा था-
Modi Adani Ek Hai 🤝
Adani Safe Hai pic.twitter.com/EkHkSyfmQY— Congress (@INCIndia) December 5, 2024
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी संसद के बाहर अडानी मामले के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुईं. उन्होंने विपक्षी सांसदों के साथ नारे लगाये, तानाशाही नहीं चलेगी. विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आकर जवाब दो और मोदी-अडानी एक हैं….नारे लगा रहे थे.
लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
इससे पहले विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगति कर दी गयी. . विपक्षी सांसद अडानी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे थे. साथ ही मामले की जांच की मांग कर रहे थे. विपक्ष ने लोकसभा में संभल मामले पर भी चर्चा की मांग की है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि वह इस मामले को शून्य काल में देखेंगे,